ऋषिकेश में शुरू हुआ टेलीमेडिसिन क्लीनिक, सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिलेगा ऑनलाइन परामर्श
डायग्नोज आयुष पॉलीक्लीनिक एंड डायग्नोज लैब ने ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन क्लीनिक शुरू किया है। टेलीमेडिसिन क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर अनीता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विभिन्न रोगों से जूझ रहे रोगियों के लिए यह टेलीमेडिसिन क्लीनिक उम्मीद की संजीवनी लेकर आई है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 28 Apr 2021 05:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। डायग्नोज आयुष पॉलीक्लीनिक एंड डायग्नोज लैब ने ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन क्लीनिक शुरू किया है। मंगलवार को देहरादून मार्ग पर टेलीमेडिसिन क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर अनीता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विभिन्न रोगों से जूझ रहे रोगियों के लिए यह टेलीमेडिसिन क्लीनिक उम्मीद की संजीवनी लेकर आई है, जहां उन्हें इसमें पीजीआइ चंडीगढ़, दिल्ली एम्स, बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) सहित देशभर के विभिन्न शहरों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श मिलेगा।
कोरोना की लहर इन दिनों चरम पर है। इस वैश्विक महामारी की वजह से अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित होने में कारण मरीजों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में नगर के हार्ट ऑफ सिटी देहरादून रोड पर टेलीमेडिसिन क्लीनिक के खुलने से निश्चित ही रोगियों को बेहद लाभ मिलेगा। इस दौरान प्रदीप असवाल, गौरव कैन्थुला आदि मौजूद रहे।
लायंस क्लब और श्रीवास ग्रुप जरूरतमंदों को पहुंचाएगा भोजन
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने श्रीवास ग्रुप के साथ मिलकर निशांत मलिक, अजय गर्ग व ललित जिंदल के सहयोग से कोरोना संक्रमितों के परिवारों के लिए निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था की है। लायंस क्लब रॉयल के मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है, जिससे एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों को भोजन की व्यवस्था के लिए परेशानी उठानी पढ़ रही है। लायंस क्लब के सदस्य जरूरतमंद परिवारों के घर तक निश्शुल्क भोजन पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें- देहरादून के बाजार में ढूंढे नहीं मिल रहा है ऑक्सीमीटर, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।