उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड में गर्मी से लोगों की बेेचैनी बढ़ी हुई है। हालांकि उम्मीद है कि मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिलेगी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 29 Apr 2019 08:22 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बढ़ती तपिश से मैदान से लेकर पहाड़ तक बेहाल होने लगे हैं। आलम यह है कि उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे शहरें में भी पारा कुलांचे भर रहा है। वहीं हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर भी गर्मी से बेचैन है। प्रदेश में रुड़की सबसे गरम शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान लोगों को राहत की उम्मीद बंधा रहा है।
सोमवार को तपती दोपहरी में देहरादून में सड़कों पर आवाजाही कम रही। बाजारों से भी चहल-पहल गायब है। हालांकि शाम को बाजार फिर से गुलजार हो गए। इससे पहले रविवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहा। राज्य मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से तापमान में कमी के आसार हैं। प्रमुख शहरों में रविवार का तापमान
शहर, अधि, न्यूनतम देहरादून 37.9, 17.2
मसूरी 24.1, 16.4 नई टिहरी 28.2, 15.4
हरिद्वार 40.0, 18.0 रुड़की 40.1 23.9
उत्तरकाशी 36.5, 14.8 जोशीमठ 25.8, 12.9
अल्मोड़ा 33.9, 09.1 नैनीताल 27.4, 18.0
पंतनगर 38.6 16.4 पिथौरागढ़ 31.2, 13.8
मुक्तेश्वर 26.0, 14.1 चम्पावत 26.9, 12.8
यह भी पढ़ें: पहाड़ों में मौसम ले सकता है करवट, मैदान में बढ़ेगा तापमानयह भी पढ़ें: भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, दहशत में आकर महिला बेहोशयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आंधी के साथ ओले गिरने की आशंका, अलर्ट जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।