24 जुलाई से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना
देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज बारिश से तापमान में गिरवट दर्ज की गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 21 Jul 2019 09:11 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से मंद पड़ी मानसून की रफ्तार 24 जुलाई से रफ्तार पकड़ सकती है। राज्य के तीन से चार पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना भी है। राज्य में तेज बारिश का दौर 26 जुलाई तक जारी रह सकता है। उधर, ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर रविवार को टिहरी जिले में फकोट बाजार में एक बड़ा बोल्डर एक मकान में गिर गया जिससे मकान जमींदोज हो गया, हालांकि जिस समय मकान में बोल्डर गिरा उस समय घर में कोई नहीं था। जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 15 जुलाई से रविवार तक मानसून की भारी बारिश किसी भी जिले में सामने नहीं आई। इस दौरान देहरादून में 33.2 एवं नैनीताल में 28.7 मिलीमीटर बाारिश रिकार्ड की गई। चमोली, उत्तरकाशी एवं चंपावत के पर्वतीय इलाकों में इस दौरान अच्छी बारिश हुई। रविवार देहरादून एवं आसपास के इलाकों में 6.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। जबकि अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक क्रमश: 31.4 व 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24 से 26 जुलाई के बीच प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
ऋषिकेश में बीन नदी में बढ़ा जलस्तर
ऋषिकेश क्षेत्र के अतिरिक्त यमकेश्वर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश से नालों में उफान आ गया है। ऋषिकेश और चीला के बीच बीन नदी में इस वर्ष मानसून में पहली बार रविवार को अचानक पानी बढ़ गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि नदी के दोनों छोर पर वन कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। जैसी भी स्थिति बनेगी उसके अनुरूप आगे कार्रवाई होगी। फिलहाल बिन नदी में पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बढ़ा तापमानयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिन में मानसून की रफ्तार होगी धीमी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।