Uttarakhand Weather: मैदान के बाद अब पहाड़ में भी चढ़ने लगा पारा, गर्मी से लोग बेहाल
उत्तराखंड के मैदानों में झुलसाती गर्मी पड़ने लगी है तो पहाड़ों में भी पारा चढ़ रहा है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Thu, 21 May 2020 12:49 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में इन दिनों आसमान साफ है और पारा तेजी से बढ़ रहा है। मैदानों में झुलसाती गर्मी पड़ने लगी है तो पहाड़ों में भी पारा चढ़ रहा है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। अधिकतर पहाड़ी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारे में और उछाल आने की संभावना है।
गुरुवार को उत्तराखंड में सुबह से ही मौसम साफ है। गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है। इससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। मैदानों में धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़े लोगों का बेहाल कर रहे हैं। साथ ही पहाड़ों में भी चढ़ते पारे ने बेचैनी बढ़ा दी। मसूरी, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत व अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। पिथौरागढ़ में तो यह 30 से अधिक बना हुआ है।
अभी और सताएगी गर्मी
वहीं, बुधवार को रुड़की प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा। तापमान में अभी और इजाफा होने की संभावना है।
बाजारों में एसी, कूलर व पंखों की बिक्री बढ़ी गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों में एसी, पंखों और कूलर की बिक्री भी बढ़ गई है। लॉकडाउन में छूट के दौरान अब बाजार खुलने लगे तो पंखों और कूलरों की दुकानों में भी काफी संख्या में ग्राहक नजर आने लगे हैं।यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सुबह राहत, दोपहर को गर्मी पकड़ रही रफ्तार
प्रमुख शहरों का तापमानशहर-------------------अधिकतम----------न्यूनतमदेहरादून------------------36.7-------------17.8मसूरी---------------------26.4-------------13.2टिहरी---------------------27.0-------------13.7उत्तरकाशी---------------28.1-------------14.2हरिद्वार------------------37.8-------------19.3जोशीमठ------------------24.7-------------12.3
पिथौरागढ़-----------------30.1-------------17.1अल्मोड़ा-------------------29.4-------------16.2मुक्तेश्वर------------------26.0-------------12.2नैनीताल-------------------27.5-------------17.4चंपावत--------------------27.3-------------16.6उधमसिंह नगर----------37.2-------------15.1यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम साफ होते ही उछलने लगा पारा, अभी नहीं मिलेगी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।