Move to Jagran APP

टेंपो ट्रैवलर बना आग का गोला, चालक समेत 13 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

चार धाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने किसी तरह वाहन से बाहर कूद कर जान बचाई। यात्रियों का सभी सामान बस के साथ ही जल गया है।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 08:56 PM (IST)
Hero Image
टेंपो ट्रैवलर बना आग का गोला, चालक समेत 13 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
ऋषिकेश, जेएनएन। चार धाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने किसी तरह वाहन से बाहर कूद कर जान बचाई। यात्रियों का सभी सामान बस के साथ ही जल गया है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत से कुछ लोग चार धाम यात्रा के लिए आए थे। ऋषिकेश से उन्होंने तीन टेंपो ट्रैवलर बुक किए। ऋषिकेश से वाया मसूरी होते हुए यात्री गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए निकले थे।

थानों-भोगपुर मार्ग पर बाला सुंदरी मंदिर के समीप अचानक टेंपो ट्रैवलर में आग लग गई। वाहन के अगले हिस्से की ओर से धुआं उठता देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मगर आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते आग की लपटें वाहन के भीतर भी आ गई। 

यात्रियों ने किसी तरह बाहर कूद कर जान बचाई। उन्हें अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। वाहन चालक अनुराग ने बताया कि संभवतया शॉर्ट सर्किट हो जाने से वाहन में आग लगी है। उन्होंने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत 13 यात्री सवार थे। पूरा सामान जल जाने से यात्री हैरान परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस अड्डे में पांच बसों में लगी आग, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: विकासनगर में कूल किडस में भीषण आग, 6 गाड़ियों ने 12 घंटे में आग पर पाया काबू

यह भी पढ़ें: डोईवाला में गन्ने के ढेर में लगी आग, मचा हड़कंप

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।