फैशन एक्स क्वीन सीजन-2: दून की दस युवतियों का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन
फैशन एक्स क्वीन सीजन-2 के लिए ऑडिशन लिए गए। इसमें दून की 50 युवतियों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 29 Nov 2019 07:28 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। इनोविजन और फेम पाठशाला की ओर से फैशन एक्स क्वीन सीजन-2 के लिए ऑडिशन लिए गए। इसमें दून की 50 युवतियों ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई। बता दें कि दून से दस लड़कियों का ग्रैंड फिनाले के लिए चयन हुआ है।
रविवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में करीब फैशन एक्स क्वीन सीजन-2 के लिए दस युवतियों का ग्रैंड फिनाले के लिए हुआ है। इन का चयन उनके टैलेंट, ग्लैमर, खूबसूरती और डांसिंग कला के आधार पर किया गया। इस मौके पर निर्णायक मंडल में फेम पाठशाला देहरादून के संचालक विनय चानना, फेमस यू ट्यूबर और फैशन एक्स क्वीन सीजन-1 की फर्स्ट रनरअप आहना गोयल, फैशन एक्स क्वीन सीजन-1 की विजेता देहरादून निवासी साक्षी मनोरी और इनोविजन ब्रांड मैनेजमेंट के सीईओ हरेंद्र डोगरा शामिल रहे।फैशन एक्स क्वीन के कोरियोग्राफर राशीद कुरैशी ने बताया कि फैशन एक्स क्वीन एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट है, जिसका ऑडिशन देश के कई बड़े शहरों में लेने के बाद ग्रैंड फिनाले में फैशन एक्स क्वीन का चयन किया जाता है। देहरादून के लिए यह गर्व की बात है कि इसके पहले सीजन में फैशन एक्स क्वीन का ताज देहरादून की साक्षी मनोरी को दिया गया। राशीद कुरैशी ने बताया कि जिन लड़कियों का चयन होगा, उनको दिल्ली के वर्कशॉप में मॉडलिंग और डांसिंग की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: दून में फिल्म सौम्या गणेश की शूटिंग शुरू, फिल्म की कहानी है सच्चे प्यार पर आधारितइनोविजन की ब्रांड मैनेजर रीदा ने बताया कि देहरादून के बाद फैशन एक्स क्वीन का अगला ऑडिशन आठ दिसंबर को जयपुर में होगा। इसके अलावा हरियाणा के रेवाड़ी, सूरत, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में भी ऑडिशन लिया जाएगा। रीदा के अनुसार टॉप-10 लड़कियों को फैशन, ग्लैमर, म्यूजिक एलबम और मॉडलिंग इंडस्ट्री में काम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए नहीं लिया जाता कोई शुल्कइस दौरान उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री मनीष वर्मा, हिना खान, प्लैनेट इवेंट के सिद्धार्थ, थर्टी टेक्स प्रोडक्शन के धनंजय कुकरेती, एक्टर राज अंसारी, हरिद्वार, दिल्ली की मिसेज इंडिया फिटनेस एम्पायर अल्पना कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: खलंगा मेले में हुए गोर्खाली संस्कृति के दर्शन, जवानों ने किया खुखरी नृत्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।