Move to Jagran APP

देहरादून में एक शातिर ने फर्जी बिल थमाकर लगाई 10 लाख रुपये की चपत, पढ़िए पूरी खबर

होलसेल दवाइयों की दुकान पर काम करने वाले एक शातिर ने दवा विक्रेता को फर्जी बिल थमा दिए और दवाइयां कई और बेचकर 10 लाख रुपये की चपत लगा दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 23 Jul 2021 10:05 PM (IST)
Hero Image
एक शातिर ने फर्जी बिल थमाकर लगाई 10 लाख रुपये की चपत।
जागरण संवाददाता, देहरादून। होलसेल दवाइयों की दुकान पर काम करने वाले एक शातिर ने दवा विक्रेता को फर्जी बिल थमा दिए और दवाइयां कई और बेचकर 10 लाख रुपये की चपत लगा दी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता सुमित अग्रवाल निवासी टैगोर विला चकराता रोड ने तहरीर दी कि उनकी फर्म राधिका एजेंसीज टैगोर विला देहरादून में स्थित है। वह पिछले कई सालों से दवा का होलसेल का व्यापार कर रहे हैं। पिछले करीब एक साल से फर्म में अभिषेक कुमार दवा सप्लाई का काम कर रहा है, जो कि दवा की दुकानों पर जाकर दवा सप्लाई करने का कार्य करता था।

अभिषेक पिछले कुछ समय से चुघ ब्रादर्ज किशन नगर चौक पर दवाइयां सप्लाई करता था, जो कि उधार दी दवाइयों का कुछ माह का साथ पेमेंट करते थे। चूघ ब्रादर्स को जब पैमेट के लिए बुलाया गया तो पता लगा कि अभिषेक कुमार ने चूघ ब्रादर्स की दुकान पर कोई भी दवा सप्लाई नहीं की।

यह भी पढ़ें:- Roorkee Crime News: न्यूजीलैंड गए फौजी की लोकेशन दून में मिली, महिला ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

चुघ ब्रादर्ज के नाम पर जो दवाइयां भेजी जाती थी शातिर उन्हें बाजार में बेच देता था। आरोपित फर्म के नाम पर बने हुए बिल पर फर्जी हस्ताक्षर कर जमा करवा दिया करता था। इस प्रकार से अभिषेक कुमार ने करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अभिषेक कुमार निवासी आर्यनगर के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-देहरादून में नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस की रेड, गोदाम संचालक सहित दो गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।