उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश अमेरिका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश कुंवर अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने अविनाश कुंवर का चयन चार सदस्यीय टीम ने किया है।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 09:30 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के टेनिस खिलाड़ी अविनाश कुंवर अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने अविनाश कुंवर का चयन चार सदस्यीय टीम ने किया है। यह टीम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।
अमेरिका के मियामी बीच स्थित फ्लोरिडा में 20 से 27 अक्टूबर तक यंग सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह पहला मौका है, जब उत्तराखंड के किसी टेनिस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिली है। अविनाश अविभाजित उत्तर प्रदेश में प्रदेश के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं, और पांच बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में खेल चुके हैं। अविनाश पिछले 15 साल से खेलने के साथ ही बतौर प्रशिक्षक टेनिस की प्रतिभाओं को तराश रहे हैं।
2017 में अविनाश ने पोखरा नेपाल में हुए आइटीएफ सीनियर टेनिस टूर्नामेंट के वेटरन पुरुष युगल में लगातार दो खिताब अपने नाम किए। वहीं, मुजफ्फरनगर में हुए आइटीएफ सीरीज ग्रेड थ्री इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में वह उपविजेता रहे। वर्तमान में वेटरन 40 प्लस आयु वर्ग में अविनाश की युगल वर्ग में 112 विश्व रैंकिंग है। अविनाश ने बताया कि पहली बार एसोसिएशन की ओर से भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि टीम में पूर्व टेनिस खिलाड़ी महाराष्ट्र के नितिन कीर्तने, दिल्ली के दिलीप मोहंती व निशांत गोयल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका में होने वाला टूर्नामेंट वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसमें एकल व युगल वर्ग के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के लिए तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि अमेरिका में भारत के लिए खिताब जीतने में भारतीय टीम कामयाब रहेगी। राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश के खिलाड़ी को किसी आयु वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है।द्रोण व वरूण वालिया टेनिस के दूसरे दौर में
उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित आईटा शांति टेनिस ऐकेडमी प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में द्रोण वालिया, वरूण वालिया और शाश्वत कोहली ने जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया।शांति टेनिस ऐकेडमी में चल रही टेनिस प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे दिन उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने गुजरात के अभिषेक को 8-3, वरुण वालिया ने कर्नाटक के अमर धरियनवर को 8-5 और शाश्वत कोहली ने दिल्ली के गुर मेहर सिंह को टाईब्रेकर में 8-8, 11-9 के अंतर से हराया।
वहीं, अन्य मुकाबलों में राजस्थान के आयुष शर्मा ने उत्तराखंड के सुक्रत गुसाईं को 8-1 से, महाराष्ट्र के मिहिर ने उत्तराखंड के अनंत गोयल को 8-0, चंडीगढ़ के अभिषेक रिचिमर ने उत्तराखंड के ऋतुराज सिंह को 8-1 से हराया। उत्तर प्रदेश के मृत्युंजय सिंह ने उत्तराखंड के गौतम नौटियाल को 8-0, दिल्ली के आयुष ने उत्तराखंड के तौरस रावत को 8-3, हरियाणा के योगेश फोगाट ने उत्तराखंड के शोभित रावत को 8-1 से, राजस्थान के अभिवीर शेखावत ने उत्तराखंड के चिराग को 8-0 व मध्यप्रदेश के वंदित जयसवाल ने उत्तराखंड के आयुष बेहल को 8-2 से मात दी।
यह भी पढ़ें: पांच सितंबर से अंडर-19 टीम के लिए होगा पंजीकरणयह भी पढ़ें: राजा राममोहन राय ऐकेडमी को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब
यह भी पढ़ें: रोहन की जगह हल्द्वानी के देवेंद्र कुंवर को विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में मौका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।