उत्तराखंडी फीचर फिल्म बौड़िगी गंगा का पहला शो रहा हिट
रोजगार और पलायन पर आधारित उत्तराखंडी फीचर फिल्म बौड़िगी गंगा राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में दिखाई गई। फिल्म का पहला शो हिट रहा।
By BhanuEdited By: Updated: Sun, 25 Aug 2019 04:00 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। रोजगार और पलायन पर आधारित उत्तराखंडी फीचर फिल्म बौड़िगी गंगा राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में दिखाई गई। फिल्म का पहला शो हिट रहा। पलायन की स्थिति को लेकर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।
फिल्म का उद्घाटन महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास ने किया। फिल्म का पहला शो हाउसफुल रहा। महापौर सुनील उनियाल ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक हफ्ते तक फिल्म को नगर निगम टाउन हॉल में दिखाएंगे। यहां दर्शकों को सस्ती दरों में टिकट उपलब्ध करवाई जाएंगी।
कहा कि फिल्म निर्माताओं को सभी प्रकार की सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए सरकार से अपील करेंगे। जिससे अधिकाधिक उत्तराखंडी फिल्में बनाई जा सके। विधायक खजान दास ने उत्तराखंडी फिल्मों को बढ़ावा देने की बात कही। इस दौरान फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे प्रशांत, दर्जाधारी घनानंद, उत्तराखंड फिल्म परिषद के नोडल ऑफिसर केएस चौहान आदि मौजूद रहे।
फिल्म दिखाने के लिए एक साल करना पड़ा संघर्ष
फिल्म के कलाकरों ने बताया कि फिल्म को एक साल पहले ऋषिकेश में लांच किया गया था। दून के मल्टीप्लेक्सों की हाई-फाई शर्तो के चलते फिल्म निर्देशक एक साल तक फिल्म को दून के सिनेमाघरों में नहीं लगा पाए।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने कहा, महिलाओं को मजबूत और स्वतंत्र होना चाहिए; जानिए
युवाओं के पलायन की कहानी है बौड़िगी गंगा
बौड़िगी गंगा फिल्म में उत्तराखंड के युवाओं का रोजगार के लिए किए जा रहे पलायन की स्थिति को दर्शाया गया है। इसमें मुख्य किरदार ने मुंबई से लौटकर उत्तराखंड में ही रोजगार के साधन मुहैया करवाए, ताकि तेजी से हो रहे युवाओं के पलायन की गति पर नियंत्रण पाया जा सके। फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध ने बताया कि फिल्म में ट्रेंगल लव स्टोरी भी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें: लोक गायक धूम सिंह रावत का देशभक्ति गीत 'देश की रक्षा खातिर' रिलीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।