लीजिए 'द ग्रेट इंडियन शॉपिंग उत्सव' में भाग, घर लेकर जाइए ईनाम
दुनिया में सर्वाधिक पढ़ा और सराहा जाने वाला मीडिया ग्रुप दैनिक जागरण आपके लिए इस फेस्टिवल सीजन में शहर में उपहारों का खजाना लेकर आ रहा है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 06 Oct 2019 04:57 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। यह साल खास है क्योंकि इस बार दीपोत्सव के बाद आ रहा है श्री गुरु नानक जी का 550वां प्रकाश पर्व। दुनिया में सर्वाधिक पढ़ा और सराहा जाने वाला मीडिया ग्रुप दैनिक जागरण आपके लिए इस फेस्टिवल सीजन में शहर में उपहारों का खजाना लेकर आ रहा है। उपहार आप सभी पाठकों-उपभोक्ताओं के लिए और रिटेल दुकानदारों के लिए।
सबसे बड़े शॉपिंग अवॉर्ड 'द ग्रेट इंडियन शॉपिंग उत्सव' की घोषणा करते हमारे मीडिया समूह को प्रसन्नता हो रही है। इस विशेष उत्सव की शुरुआत 8 अक्टूबर से चार राज्यों के 28 शहरों में 36 दिनों के लिए एक साथ हो रही है। हम 50 लाख उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। उनमें से आप हो सकते हैं विजेता। उत्सव में भाग लेने वाले सभी उपभोक्तओं को निश्चित उपहार की गारंटी भी दी जा रही है। हर पखवाड़े दो ड्रा निकलेंगे और फिर होगा मेगा ड्रा। करोड़ों के इनाम। ...तो तैयार हो जाएं अब तक के सबसे बड़े दीपोत्सव का हिस्सा बनने के लिए। आपके शहर देहरादून में भी शुरू हो रहा है यह उत्सव।
दुकानदारों को प्रचार के लिए लुभावने डिस्काउंट और ग्राहकों को विशेष पुरस्कारों की गारंटी के अवसर भी प्रदान कर रहा है द ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवल। विजेताओं के नाम की घोषणा के बाद विभिन्न मीडिया चैनलों से उनके नाम प्रकाशित और प्रसारित किए जाएंगे। बस इसके लिए आपको केवल एक कदम बढ़ाना है और शामिल होना है दीपोत्सव में। इस तरह हम और आप इस बार कुछ अलग अंदाज में मिलकर मनाएंगे दीपोत्सव, एक ऐसा इतिहास रचने के लिए जिसे लंबे समय तक याद रखा जाए, हम शहर के रिटेलर्स को आमंत्रण देते हैं इस उत्सव में जुडऩे के लिए।
हमेशा से आप ही हमारी ताकत रहे हैं और इस बार एक ऐसा अवसर है कि हम दुनिया को बता सकें कि दैनिक जागरण से जुड़कर किस तरह आप भी इतिहास सृजन की क्षमता रखते हैं। आइये आप और हम मिलकर प्रण लें कि इस उत्सव को ऐसे कामयाब करेंगे कि देश और दुनिया में इस उत्सव की गूंज लंबे समय तक सुनाई दे। 28 शहरों से एक साथ इस उत्सव की शुरुआत का शंखनाद 8 तारीख से कर रहे हैं। तैयार रहिए इसका हिस्सा बनने के लिए ...। अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए दैनिक जागरण...।
क्या है योजना
दुकानदारों के लिएउन्हें रजिस्ट्रेशन कराना है और बस सजाना है अपनी दुकान को आकर्षक तरीके से। इसके लिए बहुत कुछ दिया जाएगा दैनिक जागरण की ओर से जैसे कि कूपन, डैंग्लर्स, पोस्टर्स, कैरी बैग, टेंट कार्ड और एक एक्रेलिक बाक्स। जिस रिटेल स्टोर के ग्राहक का लक्की ड्रा निकलेगा उसे विभिन्न माध्यमों से मिलेगी बेहतरीन पब्लिसिटी।
ग्राहकों के लिएखरीददारी पर कूपन भरकर एक्रेलिक बाक्स में डालेंगे और हर पखवाड़े निकलेंगे दो लक्की ड्रा। उसके बाद मेगा ड्रा। विजेताओं को मिलेंगे करोड़ों के आकर्षक उपहार। बस अपनी जरुरत के हिसाब से खरीददारी करें और भरें एक लक्की कूपन, जो बना सकता है आपको (लखपति, सोने के आभूषणों के सेट, कार आदि... जो भी उपहार हो) का मालिक। यहां करें संपर्क
दुकानदार इस योजना में रजिस्टर होने के लिए दैनिक जागरण कार्यालय, इंडस्ट्रीयल एरिया पटेलनगर में संपर्क करें। यह भी पढ़ें: औद्योगिक निवेश के लिए अब जापान की ओर निगाह, पढ़िए पूरी खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।