Move to Jagran APP

मंत्री रेखा आर्य की नाराजगी पड़ी भारी, हटाए गए प्राचार्य

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य डा राम गोपाल नौटियाल को आखिरकार मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी। सरकार ने उन्हें प्राचार्य पद से हटाकर हल्द्वानी मेडिकल कालेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग के प्रोफेसर पद पर तैनात किया है।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 06:05 AM (IST)
Hero Image
सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की नाराजगी देखते हुए प्राचार्य को पद से मुक्त कर दिया गया।
राज्य ब्यूरो, देहरादून: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य डा राम गोपाल नौटियाल को आखिरकार मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी। सरकार ने उन्हें प्राचार्य पद से हटाकर हल्द्वानी मेडिकल कालेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग के प्रोफेसर पद पर तैनात किया है।

शासन ने गुरुवार को डा नौटियाल समेत चिकित्सा शिक्षा विभाग में तीन अधिकारियों को इधर से उधर किया। दरअसल बीते जून माह में बतौर अल्मोड़ा जिले की कोविड-19 प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने समीक्षा बैठक के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कालेज प्राचार्य पर प्रोटोकाल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। समीक्षा बैठक के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने कोविड के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया था। आरोप है कि प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होंने फोन काल रिसीव की, साथ में करीब तीन मिनट तक बात भी की। प्राचार्य की ओर से मंत्री के प्रोटोकाल की अनदेखी पर रेखा आर्य ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भी लिखा था।

अब धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की नाराजगी देखते हुए प्राचार्य डा राम गोपाल नौटियाल को पद से मुक्त कर दिया गया। हल्द्वानी मेडिकल कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा चंद्र प्रकाश को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। सरकार ने हल्द्वानी मेडिकल कालेज में ही जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डा अरुण जोशी को वर्तमान पद के साथ ही हल्द्वानी मेडिकल कालेज के प्रभारी प्राचार्य पद का जिम्मा भी सौंपा है। तीनों चिकित्साधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश चिकित्सा शिक्षा सचिव डा पंकज कुमार पांडेय ने जारी किए।

यह भी पढ़ें- मुफ्त बिजली पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी से उबाल, आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

मुख्यमंत्री कार्यालय में एक ओएसडी और तीन पीआरओ तैनात

देहरादून: शासन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एक विशेष कार्याधिकारी और तीन जनसंपर्क अधिकारियों की तैनाती कर दी है। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में कोर्डिनेटर के पद पर तैनात डा सत्यप्रकाश रावत को मुख्यमंत्री का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। भजराम पंवार, राजेश सेठी और गौरव सिंह को मुख्यमंत्री का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में मंगलवार को तीन जनसंपर्क अधिकारियों की तैनाती की गई थी। गुरुवार को यह तैनाती अचानक निरस्त कर दी गई। इसके पीछे कारण यह बताया गया कि लिपिकीय त्रुटि के कारण डा सत्यप्रकाश रावत का नाम सत्यपाल सिंह अंकित हो गया। इस आदेश में दो अन्य नाम राजेश सेठी और मुलायम सिंह रावत के थे। गुरुवार को शासन ने नए सिरे से मुख्यमंत्री कार्यालय में एक विशेष कार्याधिकारी समेत चार अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए। सचिव कार्मिक भूपाल सिंह मनराल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये तैनाती 28 फरवरी अथवा मुख्यमंत्री का कार्यकाल, जो भी पहले हो, तक के लिए होगी।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की भेंट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।