गंगोत्री हाईवे पर पांच स्थानों पर हिमखंड टूटने का खतरा, जानिए
गंगोत्री हाईवे पर पांच ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां इस तरह का खतरा है। बदरीनाथ हाईवे पर भी बदरीनाथ के निकट लामबगड़ के पास भी इस तरह का खतरा बना हुआ है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 12 Feb 2019 04:00 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम साफ होने के बाद जनजीवन सामान्य होने लगा है। सड़कों को खोलने के कार्य में तेजी आई है, लेकिन कुछ स्थानों पर हिमखंड टूटने का खतरा बना हुआ है। गंगोत्री हाईवे पर पांच ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां इस तरह का खतरा है। बदरीनाथ हाईवे पर भी बदरीनाथ के निकट लामबगड़ के पास भी इस तरह का खतरा बना हुआ है। हालांकि केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। इस बीच ज्यादातर संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल कर लिया गया है, जबकि छह सड़कों पर बर्फ हटाने का कार्य जारी है। अब भी 40 गांव जिला मुख्यालय से कटे हैं।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम इन दिनों हाईवे को खोलने के कार्य में जुटी है। उत्तरकाशी से हर्षिल तक सड़क पर यातायात सुचारु कर लिया गया है, लेकिन असल दिक्कत इससे आगे है। उत्तरकाशी से 60 किलोमीटर दूर सुनगर नामक स्थान से गंगोत्री तक सड़क पर कई जगह सात से आठ फीट बर्फ जमा है। सुनगर से गंगोत्री की दूरी 40 किलोमीटर है। बीआरओ के आफिसर आफ कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मोहंती ने बताया इस भाग में पांच स्थानों पर हिमखंड टूटने का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि इस माह इन स्थानों पर चार से पांच बार हिमखंड टूटने की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर धूप सीधे नहीं पड़ती, इसलिए बर्फ के पिघलने की रफ्तार कम है। यमुनोत्री हाईवे पर जानकीचट्टी के पास बंद है। इसे भी जल्द खोल दिया जाएगा। इस बीच प्रदेश में तापमान में भी वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान औसतन एक से दो डिग्री बढ़ गया है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर----------अधि-------न्यूनतम
देहरादून-------23.5----------09.6
मसूरी----------15.2----------04.9नई टिहरी-----15.8----------04.8
हरिद्वार-------22.0----------08.6उत्तरकाशी----24.0----------05.0
जोशीमठ------15.1----------03.2अल्मोड़ा-------20.6----------03.5
नैनीताल------15.3----------05.0पंतनगर-------23.0----------09.5
पिथौरागढ़----17.9----------04.4मुक्तेश्वर-----14.4----------03.8
चम्पावत------16.1----------05.6यह भी पढ़ें: बारिश व बर्फबारी के बाद शुष्क रहेगा मौसम, मैदानी क्षेत्रों में छाया रहेगा कोहरायह भी पढ़ें: देहरादून-मसूरी में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, न्यूनतम पारे में आई कमी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।