Move to Jagran APP

ऋषिकेश में पुलिस की लापरवाही, CM के निर्देश पर दो महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

ऋषिकेश में क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के सामने एक घर में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दो महीने से कार्रवाई न होने पर पीड़ित की शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि गंगा विहार कॉलोनी हरिद्वार रोड स्थित एक घर में बीते अगस्त महीने में चोरी की घटना हुई थी।

By Deepak chandra joshi Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
सीएम के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के सामने एक घर में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दो महीने से कार्रवाई न होने पर पीड़ित की शिकायत पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़ित सुधांशु थपलियाल ने कहा कि गंगा विहार कॉलोनी हरिद्वार रोड स्थित निवास पर बीते अगस्त महीने में चोरी की घटना हुई।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया था केस

उन्होंने कहा कि वह बीती 29 जुलाई को अपने गांव गया था। 10 अगस्त को घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया।

कई बार कहने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बताया कि कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की। जबकि उनके पास सीसीटीवी फुटेज के रूप में साक्ष्य है। पीड़ित की ओर से सीएम से इस संबंध में शिकायत की गई थी, जिसके बाद सीएम ने पुलिस को कार्रवाई को निर्देशित किया है। एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है। दोषी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सावधान! उत्तराखंड में हाउस अरेस्ट का डर दिखाकर हो रही ठगी; जालसाजों से ऐसे बचें

कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर

देहरादून में सोमवार देर रात तेज रफ्तार बाइक की कार से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि हादसा बीते सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक देहरादून रोड पर पिक्चर हॉल के समीप से गुजर रही थी, इस बीच एक कार बैक हो रही थी। कार तेज रफ्तार बाइक पर टकराई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर काफी दूर तक घिसटती हुई जा गिरी।

घायल युवक का चल रहा इलाज

बाइक में सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हुए, जिनमें एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतक युवक की पहचान यश प्रजापति (22) निवासी कैनाल रोड गुमानीवाला के रूप में हुई। घायल युवक की पहचान ऋषि कुशवाहा निवासी नेहरू ग्राम के रूप में हुई।

इसे भी पढ़ें- 'जो करना है कर लो...' इस बार आम आदमी ने पुलिस को सिखाया सबक, वर्दी का खौफ दिखाकर हड़पे थे 47 हजार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।