प्रॉपर्टी डीलर के घर चोरों का धावा, गहने समेत लाखों का सामान चोरी
चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर से गहने समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2020 04:29 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर से गहने समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर जगत सिंह का वेल्हम स्कूल के पास किराए का मकान है। वह मूल रूप से लांघा रोड, सहसपुर के रहने वाले हैं। लॉकडाउन से पहले जगत सिंह ने परिवार को सहसपुर शिफ्ट कर दिया था और कीमती सामान भी वहीं ले गए थे। 18 जून को वह दून आए तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में अब तक सामने आया है कि घर से सोने की दो अंगूठियां, एक गले का पैडेंट और दो घड़ियां चोरी हुई हैं।
ऐप डाउनलोड कराकर खाते से उड़ाए ढाई लाखफोन पे और एनी डेस्क मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने पर ऑफर का लालच देकर एक शातिर ने युवक के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा दिए। इस मामले में एसटीएफ और साइबर सेल की जांच के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे आइएसबीटी चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी के अनुसार पीड़ित तेनजिंग तासी ने शिकायत में बताया कि बीती सात मई को एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर मोबाइल पर फोन पे और एनी डेस्क डाउनलोड करने के लिए कहा था। शातिर ने इन ऐप को डाउनलोड करने पर ऑफर का लालच दिया था। दोनों ऐप डाउनलोड करने के बाद आरोपित ने तासी को एक लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करते ही तासी के खाते से दो लाख 50 हजार रुपये निकल गए।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में थाने के सामने ही बेखौफ बदमाशों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीनचोरी का आरोपित किशोर पकड़ा
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने रेसकोर्स स्थित न्यायिक आवासीय परिसर से नल की टोटी और डेकचून के ढक्कन चोरी करने के आरोपित किशोर को पकड़ लिया। एसओ ने बताया कि हितेश कुमार सदर नाजिर ने तहरीर दी थी कि कॉलोनी से नल की टोटी और डेकचून ढक्कन चोरी हो गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच के साथ संदिग्धों से पूछताछ की। साक्ष्यों के आधार पर क्षेत्र से ही एक किशोर को नौ टोटी और पांच डेकचून के ढक्कन के साथ पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: बंद घर का ताला तोड़कर वहीं रह रहा था चोर, फिर बेच डाला सामान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।