Move to Jagran APP

चोर दुकान की टिन की छत तोड़कर अंदर घुसे, नकदी और सामान चुराया

चोरों ने त्यागी रोड पर परचून की दुकान से नकदी और सामान चुरा लिया। चोर दुकान की टिन की छत तोड़कर अंदर घुसे थे।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2020 03:19 PM (IST)
Hero Image
चोर दुकान की टिन की छत तोड़कर अंदर घुसे, नकदी और सामान चुराया
देहरादून, जेएनएन। शहर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सोमवार सुबह चोरों ने त्यागी रोड पर परचून की दुकान से नकदी और सामान चुरा लिया। चोर दुकान की टिन की छत तोड़कर अंदर घुसे थे।

दुकान मालिक सतपाल सेठी ने बताया कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान बंद थी। सोमवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब 20 हजार नकदी और कुछ चांदी की मूर्तियां गायब हैं। उन्होंने बताया कि दुकान में काफी सामान भरा हुआ था, ऐसे में पता नहीं लग पा रहा है कि क्या-क्या सामान गायब हुआ है। लक्खीबाग चौकी इंचार्ज शोएब अली ने बताया कि दुकान की छत पर लगी टीन की चादरें बोल्टों से भी नहीं कसी गई थीं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं पूर्व पार्षद अनूप कपूर ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

नियमों का उल्लंघन करने पर 926 गिरफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू नियमों के उल्लघंन करने पर सोमवार को प्रदेश में कुल 16 मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें 926 को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अब तक 3937 मुकदमे दर्ज कर 37955 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एमवी एक्ट के तहत कुल 70228 वाहनों के चालान, 8638 वाहन सीज एवं 4.10 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। दून पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस एक्ट के तहत 85 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 224 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। पांच वाहनों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें: कारोबारी के घर में घुसकर चोरों ने उड़ाया हजारों का माल Haridwar News

कैंटीन में काम कर रहे तीन बच्चों को छुड़ाया

पटेलनगर में एक कैंटीन में काम कर रहे तीन बच्चों को बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने मुक्त कराया। पुलिस ने कैंटीन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन टीम प्रभारी सुरेश उनियाल ने सूचना दी थी कि कैंटीन में कुछ बच्चे काम कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाजार चौकी प्रभारी के साथ बचपन बचाओ आंदोलन टीम को मौके पर भेजा गया। इस दौरान कैंटीन में तीन बच्चे काम करते मिले। पुलिस टीम को देखकर कैंटीन मालिक नंद कुमार जायसवाल भाग गया। पुलिस टीम ने तीनों बच्चों को छुड़वाया। वहीं कैंटीन मालिक के विरुद्ध बालश्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तीनों बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: फौजी के नाम से फर्जी आइडी बनाकर की धोखाधड़ी, पुलिस से की शिकायत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।