चोरों ने शिक्षक के बंद घर को खंगाला, उड़ा ले गए नगदी और आभूषण
बालावाला के खेल एनक्लेव के पास स्थित शिक्षक के बंद घर को चोरों ने रात को खंगाल डाला। चोरों ने एक लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 23 Feb 2019 11:24 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। बालावाला के खेल एनक्लेव के पास स्थित शिक्षक के बंद घर को चोरों ने रात को खंगाल डाला। चोरों ने एक लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया। रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि चोरों के बारे में सुराग हाथ लग गया है। तलाश की जा रही है।
रायपुर पुलिस के अनुसार खेल एनक्लेव बालावाला निवासी दुर्गा सिंह शिक्षक है और चमोली में तैनात है। यहां पर उनकी पत्नी राखी रावत बच्चों सहित रहती है। राखी ने पुलिस को बताया कि वह बच्चों को लेकर एक रिश्तेदार के घर चली गई थीं। वहां से लौटने में काफी रात हो गई। जब वह घर पहुंचीं तो देखा कि पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखा एक लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। इंस्पेक्टर रायपुर चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तीन बाइक भी चोरीरायपुर, कोतवाली और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से ताबड़तोड़ तीन बाइक चोरी कर चोरों ने सनसनी फैला दी है। रायपुर में आशीष कुमार निवासी रायपुर खाला के घर के आंगन में खड़ी बाइक पर रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण चौक स्थित एमडीडीए कॉलोनी से अनिल कुमार सिंह की फ्लैट के बाहर खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के हरिद्वार बाईपास से मो. आरिफ निवासी आजाद कॉलोनी की बाइक भी चोरों ने उड़ा दी है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में घर और दुकान से चोरी, सामान के साथ एक गिरफ्तारयह भी पढ़ें: अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 12 बाइकें बरामद
यह भी पढ़ें: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार; दो फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।