Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में बीते वर्ष की दरों पर ही संचालित होंगी हेली सेवाएं

प्रदेश में इस साल चारधाम यात्रा मार्ग व हेमकुंड हेली सेवाओं का संचालन बीते वर्ष की दरों पर ही होगा। यानी इस साल किराया दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। कारण यह कि सरकार ने बीते वर्ष हेली कंपनियों के साथ तीन साल का करार किया है।

By Sumit KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 10:12 PM (IST)
Hero Image
प्रदेश में इस साल चारधाम यात्रा मार्ग व हेमकुंड हेली सेवाओं का संचालन बीते वर्ष की दरों पर ही होगा।
राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में इस साल केदारनाथ व हेमकुंड के लिए हेली सेवाओं का संचालन बीते वर्ष की दरों पर ही होगा। यानी, इस साल किराया दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। कारण यह कि सरकार ने बीते वर्ष हेली कंपनियों के साथ तीन साल का करार किया था। इसमें तीन सालों के लिए किराये की दर यथावत रखी गई है। हेली सेवाओं की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के जरिये की जाएगी। जीएमवीएन इसकी बुकिंग की तैयारी कर रहा है।

प्रदेश में हर साल केदारनाथ व हेमकुंड के लिए हेली सेवाएं संचालित होती हंै। इन हेली सेवाओं के संचालन को हर साल नागरिक उड्डयन विभाग टेंडर करता था। न्यूनतम दरों पर हेली सेवाओं का संचालन करने वाली हेली कंपनियों को यह टेंडर दिया जा रहा था। हालांकि, किराये की दरों को लेकर खासा विवाद भी होता रहा है। इसे देखते हुए बीते वर्ष नागरिक उड्डयन विभाग ने हेली कंपनियों से तीन वर्ष के लिए टेंडर आमंत्रित किए। न्यूनतम दरों पर हेली सेवाएं देने वाली हेली कंपनियों को ये टेंडर दे दिए गए। कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष शुरुआती चरण में चारधाम यात्रा नहीं हो पाई। सितंबर के बाद थोड़ी बहुत यात्रा चली भी, लेकिन इसमें बाहर से बहुत ही कम यात्री आए। इस कारण हेली सेवाओं का संचालन न के बराबर ही रहा। अब मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें- बदरीनाथ मार्ग पर तोताघाटी में वाहनों की आवाजाही पर 31 मार्च तक रोक, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

परिस्थितियां अब बीते वर्ष के मुकाबले काफी बदली हुई हैं। आवागमन खुल गया है। ऐेसे में माना जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके लिए श्रद्धालु अभी से जानकारी ले रहे हैं।सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि गत वर्ष तीन साल के लिए टेंडर किए गए थे। इस कारण इस साल किराये में वृद्धि नहीं होगी। जीएमवीएन से कहा गया है कि वह जल्द बुकिंग शुरू कर दे।

हेली सेवाओं का एक तरफ का किराया

सिरसी से केदारनाथ ------------------------ 2340

फाटा से केदारनाथ - ------------------------  2360

गुप्तकाशी से केदारनाथ - ------------------------  3875

गोविंदघाट से घांघरिया - ------------------------  2975

यह भी पढ़ें- नागरिकों ने विस्थापन की मांग को लेकर ऋषिकेश तहसील में किया प्रदर्शन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।