डीजीएम रोडवेज के घर से चोरी में दो आरोपित गिरफ्तार, सामान बरामद Dehradun News
कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन सप्ताह पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक के घर हुई चोरी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
By Edited By: Updated: Fri, 17 Jan 2020 11:45 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में तीन सप्ताह पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक के घर हुई चोरी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से ऑल्टो कार, चोरी का माल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। चोरी में शामिल तीसरा आरोपित किसी अन्य मामले में जेल में है।
उप महाप्रबंधक परिवहन निगम नेतराम ने 29 दिसंबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 26 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। उनकी अनुपस्थिति में उनके गली नंबर 10 गुमानीवाला चौकी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश स्थित घर में चोरों ने सेंध लगाकर करीब दस लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। घर वापस लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। दिल्ली में तैनात उप महाप्रबंधक नेतराम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए तीन टीम बनाई गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ जेल से छूटे पुराने चोरों का सत्यापन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच में घटनास्थल के आसपास एक मारुति कार संदिग्ध रूप से घूमती पाई गई। उक्त कार की फुटेज और व्यक्तियों की फोटो को पुराने चोरों को दिखा कर जानकारी हासिल गई। जिसके बाद हरिद्वार में संदिग्ध लोगों की तलाश करते हुए पथरी पावर हाउस तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक सिल्वर रंग की ऑल्टो कार को रुकने को कहा गया, लेकिन कार चालक नहीं रुका। जिस पर कार का पीछा कर उसे रोका गया। कार से दो संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचा गया, जिनके पास से सोने-चांदी के जेवर, एक तमंचा, दो कारतूस और कुछ नकदी बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान इस्तकार निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार और इस्तियाक निवासी ग्राम निरोज थाना लक्सर हरिद्वार के रूप में बताई।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने परिवहन निगम अधिकारी के घर से 28 जनवरी की रात चोरी की। इनका एक साथी साजिद निवासी तेलीयान थाना झबरेड़ा हरिद्वार अन्य किसी मामले में 13 जनवरी को अपनी जमानत तुड़वा कर रोशनाबाद जेल चला गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साजिद को जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप से रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाले दो गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस टीम को इनाम परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक नेतराम ने उनके घर में हुई चोरी की वारदात का तीन सप्ताह के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 21 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोतवाली जाकर उन्होंने चोरों से बरामद की गई जेवरात की पहचान की है।यह भी पढ़ें: बी वारंट पर लाए गए शहजाद गैंग के सरगना से पिस्तौल और ज्वेलरी बरामद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।