Move to Jagran APP

पार्किंग से स्कूटी चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में चोर को किया गिरफ्तार

त्रिवेणी घाट पार्किंग से स्कूटी चोरी के 24 घंटे भीतर ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली गई।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 26 Jan 2019 03:04 PM (IST)
Hero Image
पार्किंग से स्कूटी चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में चोर को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश, जेएनएन। त्रिवेणी घाट पार्किंग से स्कूटी चोरी के 24 घंटे भीतर ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली गई। 

नंबरदार फार्म श्यामपुर निवासी सुंदरलाल गैरोला ने ऋषिकेश पुलिस को सूचना दी थी कि वह त्रिवेणी घाट पर आए थे। उन्होंने अपनी नीले रंग की स्कूटी त्रिवेणीघाट पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह लौटे तो स्कूटी पार्किंग में नहीं थी। 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूटी की बरामदगी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास के प्रतिष्ठानों, घरों तथा सड़क किनारे लगे 13 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर स्कूटी चुराने वाले युवक की पहचान की। 

पुलिस टीम ने श्यामपुर फाटक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट हटाकर चोरी की स्कूटी में आ रहे युवक को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आदित्य उर्फ गोविंदा पुत्र राजवीर सिंह निवासी मोहमदपुर जट, थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया।

यह भी पढ़ें: चोरी की 12 बाइकों के साथ चार आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें: पुलिस को चुनौती दे रहे चेन स्नेचर, दो दिन में दो घटनाओं को अंजाम

यह भी पढ़ें: फर्जी तरीके से लिया कार लोन, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।