चोरों ने सोलर लाइट की बैटरियों पर किया हाथ साफ Dehradun News
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के मारखम ग्रांट ग्राम सभा के खैरी गांव में चोरों ने सोलर ऊर्जा लाइट की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 19 Jan 2020 04:05 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के मारखम ग्रांट ग्राम सभा के खैरी गांव में चोरों ने सोलर ऊर्जा लाइट की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरों में चोर चोरी की बैटरी थ्री व्हीलर में ले जाते हुए देखे गए हैं। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खैरी गांव में उरेडा व ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य मार्गों के किनारे घरों में सोलर ऊर्जा की लाइट लगाई गई थी। पूर्व पंचायत सदस्य खैरी दलजीत सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा की लाइटों की बैटरी चोरी का पता तब लगा जब रात के समय इन लाइटों को जलाने की प्रक्रिया शुरू हुई।उन्होंने बताया कि धर्मूचक्र में महेंद्र सिंह, खैरी गांव में प्यारा सिंह, तेजपाल सिंह, इंदरजीत सिंह, तरसेम सिंह, पूरन सिंह, हरदयाल सिंह, इंद्रपाल सिंह के घर के परिसर में लगी सौर ऊर्जा की बैटरी चोरी हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की।
जिससे पता चला कि चोर 17 जनवरी की रात्रि दो बजे के लगभग थ्री व्हीलर में चोरी की गई इन बैटरी को ले जा रहे हैं। इससे पूर्व लालतप्पड़ क्षेत्र में भी इसी तरह सौर ऊर्जा की बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था।यह भी पढ़ें: कार का शीशा तोड़ सामान चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार Dehradun
गैंगस्टर में महिला को किया जिला बदरगैंगस्टर अधिनियम के तहत ऋषिकेश पुलिस ने एक महिला को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रितेश शाह ने बताया कि लंबे समय से अपराधों में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की जांच आख्या के पश्चात गुजरी देवी निवासी ऋषिकेश के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित महिला आबकारी अधिनियम, देह व्यापार व अन्य अपराधों में संलिप्त रही है। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उसे जनपद की सीमा से बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।