Dehradun: बडोवाला में दूसरे दिन कूड़े के ढेर से मिला तीसरा शव, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल; अब गुत्थी सुलझाने में जुटी फोर्स
मंगलवार शाम को कोतवाली पटेल नगर में सूचना प्राप्त हुई कि बड़ोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास खाले में शव पड़ा है। पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा वहां पहले से क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा थी और शव से दुर्गंध उठ रही थी। एक महिला व एक करीब तीन माह के शिशु का शव दो से तीन दिन पुराना शव बरामद हुआ। वहीं अब दूसरे दिन तीसरा शव...
जागरण संवाददाता, देहरादून। मंगलवार शाम को बडोवाला के निकट जहां एक महिला व नवजात के शव मिले दूसरे दिन उसकी जगह पर एक और शव मिला है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहें हैं। क्योंकि पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण नहीं किया। अगर किया होता तो तीनों शव बरामद हो जाते।
बहरहाल एक ही जगह तीन शव मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। एसएसपी अजय सिंह व एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया।
एसएसपी ने गुत्थी सुलझाने लिए झोंकी फोर्स
एसएसपी ने इस गुत्थी सुलझाने के लिए पूरा पुलिस फ़ोर्स झोंक दिया है। सभी थानों से गुमशुदाओं की लिस्ट मंगवा ली गई है। हालांकि अभी तक पुलिस मामले की तह तक नहीं पहुंच पाई है। मंगलवार शाम को बडोवाला के निकट सूखे नाले से एक महिला व नवजात का शव मिला था।पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि बुधवार को पुलिस को घटनास्थल के आसपास ही कूड़े के ढेर के नीचे एक महिला का शव होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला कूड़े के ढेर में महिला के हाथ ही नजर आ रहे थे।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि मंगलवार को जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो आसपास सर्च क्यों नहीं किया गया। वहीं डॉग स्क्वायड की टीम ने कैसा सर्च किया कि पास ही पड़े शव को ढूंढ पाई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: शिमला बाईपास रोड पर कूड़े से आ रही दुर्गंध, लोगों ने देखा तो मच गया हड़कंप; महिला व शिशु की...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।