Move to Jagran APP

आकर्षण का केंद्र बनी यह साड़ी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

देहरादून के परेड ग्राउंड में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में सोने व चांदी के तार के काम की सिल्क की साड़ि‍यां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 08:44 AM (IST)
Hero Image
आकर्षण का केंद्र बनी यह साड़ी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
देहरादून, जेएनएन। परेड ग्राउंड में चल रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में सोने व चांदी के तार के काम की सिल्क की साड़ि‍यां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इनकी चार लाख रुपये तक की रेंज यहां मौजूद है। अभी तक एक्सपो में 50 से 90 हजार रुपये तक के मूल्य की साड़ी बेची जा चुकी हैं।

उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून और विकास आयुक्त हथकरघा, भारत सरकार की ओर से आयोजित एक्सपो में देशभर के 17 राज्यों के बुनकरों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। 

आंध्र प्रदेश से पहुंचे बुनकर नवीन कुमार ने बताया कि उनके पास दो हजार से लेकर दो लाख रुपये तक की कांजीवरम, उपाड़ा, माबरी सिल्क की आकर्षक साड़ियां हैं। वहीं, बुनकर यू श्रीनिवास ने बताया कि उनके स्टॉल पर कांजीवरम, बनी सिल्क, मैसूर क्रेप, कॉटन सिल्क की सुंदर साड़ियों की पूरी रेंज है।

जिनकी कीमत 15 सौ से चार लाख रुपये तक है। बताया कि चार लाख रुपये की साड़ी में सोन व चांदी के धागे से काम किया गया है। इसे खरीदने पर ग्राहक को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। गुरुवार को एक्सपो में उद्योग विभाग की उप निदेशक शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा, एमएस नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में लें पारंपरिक खानपान का जायका, स्‍वाद के साथ पौष्टिकता से लबरेज

यह भी पढ़ें: देश विदेश में खासी मशहूर है अल्मोड़ा की ये मिठाइयां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।