ग्राफिक एरा के इस छात्र को एमेजॉन से मिला सालाना 28.75 लाख के पैकेज का ऑफर
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र सार्थक कोहली का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सालाना 28.75 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 08 Aug 2019 08:19 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र सार्थक कोहली का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सालाना 28.75 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। अमेरिका की कंपनियों एडोबी और एसएनएस में 26 से 55 लाख रुपये तक के पैकेज के ऑफर पाने के बाद ग्राफिक एरा के छात्र की यह एक बड़ी कामयाबी है।
ग्राफिक एरा के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र सार्थक कोहली को एमेजॉन कंपनी ने कई चरणों की कठिन परीक्षा के बाद यह पैकेज ऑफर किया है। सार्थक देहरादून का निवासी है। उसे एमेजॉन ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर यह नियुक्ति ऑफर की है।उसे इसी माह के तीसरे हफ्ते में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस शानदार कामयाबी से गदगद सार्थक का कहना है कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय ग्राफिक एरा के शिक्षकों और आगे बढ़ने की प्रेरणा बनने वाले शीर्ष मैनेजमेंट को देते हैं। सार्थक के शानदार प्लेसमेंट की सूचना मिलते ही विवि में हर्ष का माहौल है।
यह भी पढ़ें: दून के पवन की नजर से दुनिया में दिखेंगे उत्तराखंड के बाघ, पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को बेताब अनु कुमार, जानिए इनके बारे में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।