Move to Jagran APP

इसबार यह रहेगी जेईई मेंंस की कट ऑफ, जानिए

रविवार को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेंंस की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई। जिसके बाद उम्मीद है कि जेईई मेंस के लिए इस बार कटऑफ 95-105 नंबर तक रहेेगी।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 09 Apr 2018 11:30 PM (IST)
Hero Image
इसबार यह रहेगी जेईई मेंंस की कट ऑफ, जानिए
देहरादून, [जेएनएन]: जेईई मेंस की कट ऑफ इस बार 95-105 नंबर तक रहने वाली है। पिछले बार यह 81 अंक थी। परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। टॉप 2.24 लाख छात्र दो से सात मई के बीच जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन आठ मई तक होंगे। परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी। 

रविवार को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेंंस की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की गई। गत वर्ष की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र औसत था। एडवांस के लिए इस बार दो लाख 24 हजार छात्र क्वालिफाई करेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, करीब 95-105 नंबर पर एडवांस की राह खुल जाएगी। उनका मानना है कि छात्रों को मेन के परिणाम का इंतजार किए बिना एडवांस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि कॉमन मेरिट के आधार पर टॉप छात्रों को एनआइटी व अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी प्रवेश का मौका मिलेगा। 

फिजिक्स न बिगाड़ दे 'गणित' 

जेईई मेन में फिजिक्स रैंक का भी 'गणित' बिगाड़ सकती है। परीक्षार्थियों की मानें तो परीक्षा में केमिस्ट्री सबसे आसान रही। जबकि गणित के कुछ सवालों ने वक्त लिया। भौतिक विज्ञान मुश्किल था। रैंक बेहतर लाने के लिए तीनों सेक्शन में ही अच्छा प्रदर्शन जरूरी है। अब रिजल्ट आने तक रैंक की 'गणित' टेंशन देती रहेगी। 

जेईई मेन कटऑफ 

वर्ग-2017-2016-2015-2014-2013 

सामान्य-81-100-105-115-113 

अन्य पिछड़ा-49-70-70-74-70 

एससी-32-52-50-53-50 

एसटी-27-48-44-47-45 

यह भी पढ़ें: जेईई-ऑफलाइन निपटा अब ऑनलाइन की बारी, इनका रखें ख्याल

यह भी पढ़ें: एनसीईआरटी पुस्तकों पर एक्शन मोड में सीएम, होगी कार्रवार्इ

यह भी पढेेंं: एनसीईआरटी की किताबों का फरमान नहीं मान रहे स्कूल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।