ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में तीन शातिर गिरफ्तार Dehradun News
थाना कैंट क्षेत्र में पशुपति ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर ज्वेलरी चोरी करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 20 Jan 2020 01:13 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। थाना कैंट क्षेत्र में पशुपति ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर ज्वेलरी चोरी करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।
थाना कैंट के प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि फूलसैनी कैंट देहरादून निवासी विमल कुमार वोहरा ने तहरीर देकर बताया कि नौ और 10 जनवरी की रात को गल्जवाड़ी थाना कैंट में उनकी पशुपति ज्वेलरी शॉप में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस मामले में थाना कैंट ने 13 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया।विवेचना के दौरान पाया गया कि चोरों ने दुकान का शटर और चैनल गेट का ताला तोड़कर सामान चोरी किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित विकास तनेजा, लक्ष्मण साहनी और लालू साहनी को बिंदाल पुल से गिरफ्तार कर लिया।
टैंपों में बैठकर जाते थे चोरी करनेआरोपित विकास तनेजा ने बताया कि वह कई दिनों से सुनार की दुकान चोरी के लिए ढूंढ रहे थे। पशुपति ज्वेलरी शॉप एकांत में होने के कारण उन्होंने यहां चोरी की योजना बनाई, लेकिन दुकान में घुसने के बाद उन्हें सोने का अधिक सामान नहीं मिला।
दुकान में मुख्य तिजोरी को वह खोल नहीं पाए और ना तोड़कर ले जा सके। दुकान के अंदर जो कुछ सामान मिला वह उठाकर ले गए। आरोपित ने बताया कि उनके पास एक टैंपो है, जिसकी मदद से वह घटना को अंजाम देते थे।कोई ऑटो चालक तो कोई मजदूरपकड़े गए आरोपितों में विकास तनेजा निवासी मन्नूगंज पलटन बाजार ऑटो चालक है। तो 20 वर्षीय लक्ष्मण साहनी निवासी हाल किरायेदार कांवली रोड छबीलबाग मूल निवासी तिसाडी जिला दरभंगा बिहार दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।
उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी और आम्र्स एक्ट के चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में शामिल तीसरे आरोपित लालू उर्फ ललवा साहनी निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर मूल निवासी गांव तिवाडी जिला दरभंगा बिहार दुकान और गोदामों में दिहाड़ी पर काम करता है।यह भी पढ़ें: चोरों ने सोलर लाइट की बैटरियों पर किया हाथ साफ Dehradun News
यह सामान हुआ बरामदआरोपितों से एक मंगलसूत्र, एक पेंडल, दो सोने के दाने, आर्टिफिशियल ज्वेलरी गले का हार, लॉकेट, चेन, कड़ा, कान के झुमके, अंगूठियां, चांदी का सामान मूर्तियां, पायजेब और करीब एक किलो सिक्के, तांबे के 100 ग्राम ताबीज, छल्ले, मूर्तियां, एक एलसीडी टीवी, एक तराजू, घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल और ऑटो बरामद किया है।यह भी पढ़ें: कार का शीशा तोड़ सामान चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार Dehradun
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।