Move to Jagran APP

शराब तस्करी में दो महिला सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश और थाना रायवाला की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान में 196 पव्वे देशी शराब के समेत दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 12:09 PM (IST)
Hero Image
शराब तस्करी में दो महिला सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश, जेएनएन। कोतवाली ऋषिकेश और थाना रायवाला की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान में 196 पव्वे देशी शराब के समेत दो महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। 

कोतवाली ऋषिकेश की पुलिस ने शाहपुर फाटक के पास अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ वाहनों की जांच के दौरान एक महिला को एक कट्टे में देशी शराब के पव्वे लाते हुए गिरफ्तार किया। 

पुलिस के मुताबिक अनीता पत्नी भग्गू साहनी निवासी बंगाली बस्ती माया कुंड को 80 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने देहरादून रोड में चेकिंग के दौरान मंगल प्रसाद पुत्र स्वर्गीय विद्यांचल प्रसाद गुप्ता निवासी टिहरी बस अड्डा ऋषिकेश को 56 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार किया। 

वहीं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सत्यानारायण मंदिर के पास चेकिंग के दौरान रायवाला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी कर रही महिला सपना पत्नी रामकुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आइ्रडीपीएल ऋषिकेश को 60 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया। 

आरोपी पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष अमरजीत ङ्क्षसह रावत ने बताया कि आरोपित पर पूर्व में कोतवाली ऋषिकेश, थानारानी पोखरी व रायवाला में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तथा कोतवाली ऋषिकेश में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी अभियोग पंजीकृत है।

उधर, डोईवाला कोतवाली पुलिस ने  लालतप्पड़ में 48 पव्वे देशी शराब की तस्करी करते हुए बाइक सवार को गिरफ्तार किया। लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज भुवन पुजारी ने बताया कि इंद्रानगर तिराहे लालतप्पड़ के पास सूरज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी फरीदा थाना अनूप शहर जिला बुलंदशहर हाल पता फतेहपुर थाना डोईवाला को 48 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने बरामद किया 74 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: खैर के पेड़ों का अवैध कटान, तीन को धर दबोचा; एक फरार

यह भी पढ़ें: चरस तस्करी में दो महिलाएं गिरफ्तार, स्कूली छात्रों को करती थीं सप्लाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।