Move to Jagran APP

मोबाइल लूट में मामा-भांजा समेत तीन गिरफ्तार, जानिए कैसे बेचते थे मोबाइल Dehradun News

मसूरी रोड पर राहगीर का मोबाइल लूट कर भागे तीन संदिग्धों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरापितों की उम्र 18 साल से कम है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 19 Dec 2019 09:20 AM (IST)
Hero Image
मोबाइल लूट में मामा-भांजा समेत तीन गिरफ्तार, जानिए कैसे बेचते थे मोबाइल Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। मसूरी रोड पर राहगीर का मोबाइल लूट कर भागे तीन संदिग्धों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरापितों की उम्र 18 साल से कम है। उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पकड़े गए किशोरों में से दो आपस में मामा-भांजा हैं। तीनों में से एक एनडीए की तैयारी कर रही है, जबकि दो ग्यारहवीं के छात्र हैं। दो किशोर आगरा, जबकि एक नोएडा का रहने वाला है। तीनों यहां किराए पर कमरा लेकर रहते हैं।

एसओ राजपुर अशोक राठौड़ ने बताया कि मनोहर लाल कलाल निवासी मालसी मैक्स अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय दुकानदारों से बयान में सामने आया कि इस क्षेत्र में पहले भी मोबाइल लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। 

अहम सुराग हाथ लगने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सादे वेश में मसूरी रोड पर तैनात कर दिया। देर शाम उसी हुलिए और उसी बाइक से तीन युवक आते दिखाई दिए। रोके जाने पर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों की उम्र 18 साल से कम है। 

यह भी पढ़ें: सात साल से फरार पांच हजार का इनामी चेन लुटेरा गिरफ्तार Dehradun News

ओएलएक्स पर बेच देते थे मोबाइल

तीनों किशोरों ने बताया कि उन्हें महंगे मोबाइल फोन रखने का शौक है। जब उन्हें कोई सस्ता मोबाइल हाथ लगता तो वह उसे ओएलएक्स पर बेच देते थे। इन दिनों तीनों को वाईफाई डिवाइस खरीदनी थी, जिसके लिए रकम का जुगाड़ नहीं हो पा रहा था। इस पर तीनों ने मोबाइल लूट की योजना बनाई, लेकिन पकड़े गए।

यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स लूटकांड में करन और सोनू की दो दिन मिली कस्टडी रिमांड Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।