Move to Jagran APP

छात्रों और पर्यटकों को चरस बेचने जा रहे तीन युवक पुलिस ने दबोचे

रायवाला पुलिस ने सत्य नारायण मंदिर के समीप तीन युवकों को 280 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक वे छात्रों और पर्यटकों को चरस सप्लाई करते हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 03 Oct 2018 04:34 PM (IST)
Hero Image
छात्रों और पर्यटकों को चरस बेचने जा रहे तीन युवक पुलिस ने दबोचे
रायवाला, देहरादून [जेएनएन]: रायवाला पुलिस ने सत्य नारायण मंदिर के समीप तीन युवकों को 280 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक वे छात्रों और पर्यटकों को चरस सप्लाई करते हैं। 

थानाध्यक्ष रायवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सत्यनारायण मंदिर के पास से एक्टिवा को रोका और उसमें बैठे युवकों की तलाशी ली। इस दौरान उनसे 280 ग्राम चरस बरामद की गई। 

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों में सोनू शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी गली नंबर 24 शीशमझाड़ी मुनी की रेती, अर्जुन अरोड़ा पुत्र राज अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर लक्ष्मणझूला रोड ऋषिकेश, कमलेश उर्फ गजनी पुत्र चक्रबहादुर निवासी न्यू चंद्रेश्वरनगर चंद्रभागा ऋषिकेश हैं। 

आरोपितों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि यह चरस वे ऋषिकेश, देहरादून हरिद्वार क्षेत्र में युवा छात्रों एवं विदेशी पर्यटकों को ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे। स्वयं भी वे नशे के आदि हैं। 

पुलिस के मुताबिक अर्जुन अरोड़ा पूर्व में भी थाना नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल से लूट के अभियोग में जेल जा चुका है। कमलेश के खिलाफ भी पूर्व में थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल से झगड़ा और कोतवाली ऋषिकेश से चोरी का मुकदमा दर्ज है। 

यह भी पढ़ें: बागेश्वर पुलिस ने प्रवर सहायक को दबोचकर बरामद की एक किलो चरस

यह भी पढ़ें: विकासनगर से दो नशा तस्कर एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: चंपावत पुलिस ने चरस के साथ एक तस्कर को दबोचा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।