Move to Jagran APP

दून-कोटा नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में बढ़ाए गए तीन कोच

दून रेलवे स्टेशन से चलकर कोटा तक जाने वाली नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए गए हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 12 Feb 2020 06:32 PM (IST)
Hero Image
दून-कोटा नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में बढ़ाए गए तीन कोच
देहरादून, जेएनएन। देहरादून रेलवे स्टेशन से चलकर कोटा तक जाने वाली नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में तीन कोच बढ़ाए गए हैं। इसमें दो थर्ड एसी और एक सेकंड एसी का डिब्बा शामिल है, जिससे ट्रेन में कुल 196 सीटें बढ़ जाएंगी। 

देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ऑपरेशन सीताराम शंकर ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 फरवरी से 12 मई तक दून-कोटा नंदा देवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में ट्रायल के आधार पर तीन कोच बढ़ाए गए हैं। जिसमें दो कोच थर्ड एसी और एक कोच सेकंड एसी का शामिल है। ऐसे में 13 फरवरी से नंदा देवी एक्सप्रेस 13 डिब्बों की बनकर चलेगी, जबकि अभी तक यह ट्रेन दस डिब्बों के साथ आना-जाना करती थी। उन्होंने बताया कि अगर यह ट्रायल सफल होता है तो अन्य ट्रेनों में भी डिब्बे बढ़ाए जा सकते हैं। बताया कि नंदा देवी में अब सेकंड एसी में 52 सीट व थर्ड एसी में 72 सीट बढ़ जाएगी। जिससे वेटिंग लिस्ट को काफी हद तक राहत मिलेगी। 

18 डिब्बों की होगी जन शताब्दी, नंदा देवी और राप्ती गंगा एक्सप्रेस 

देहरादून रेलवे स्टेशन से जल्द ही 18 डिब्बों की ट्रेन आना-जाना करेगी। इसके लिए स्थानीय रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद दून से चलने वाली तीन ट्रेनें 18 डिब्बों की हो जाएंगी। 

देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का कार्य पूरा हो गया है। जिसमें स्टेशन के सभी प्लेटफार्म की लंबाई को बढ़ाया गया है। पूर्व में रेलवे स्टेशन पर 14 डिब्बों की ट्रेन खड़ी होने की जगह थी, जिसे बढ़ाकर अब 18 डिब्बों का कर दिया गया है। इसके बाद स्थानीय रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को तीन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। 

यह भी पढ़ें: अब ट्रेन के जनरल टिकट के लिए नहीं लगना होगा कतार में Dehradun News

दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस, जन शताब्दी और राप्ती गंगा में डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। हालांकि अभी इसे स्वीकृति नहीं मिली है। स्वीकृति मिलने के बाद इन ट्रेनों में बोर्ड के निर्देशानुसार डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे वेटिंग सूचि में भी राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें: दून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू, नंदा देवी एक्सप्रेस रही दून आने वाली पहली ट्रेन Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।