Coronavirus: डोईवाला के तीन कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव Dehradun News
डोईवाला क्षेत्र के लिए कुछ राहत भरी खबर है। यहां से संदिग्ध तीन लोगों के ब्लड सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 01:10 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डोईवाला क्षेत्र के लिए कुछ राहत भरी खबर है। यहां से संदिग्ध तीन लोगों के ब्लड सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। डोईवाला तहसील क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते केशवपुरी बस्ती व झबरावाला क्षेत्र को पूरी तरह सील किया गया है। इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए दो परिवार के सदस्यों को भी देहरादून में क्वारंटाइन किया गया है। इलाके में कोरोना वायरस के दो मामले प्रकाश में आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा है।
इतना ही नहीं इन इलाकों से सटे क्षेत्रों में भी लोग सतर्क एवं ही दहशत में भी नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले में सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि इन दो इलाकों के दो लोगों के अलावा डोईवाला क्षेत्र के एक अन्य की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इस खबर के सामने आने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से आगामी आदेशों तक दोनों इलाकों में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए है। एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आई है।
एम्स में स्वाइन फ्लू आशंकित चार भर्ती
अखिल भारतीय संस्थान ऋषिकेश में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर चार लोगों को भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग बाहर से आए हैं। जांच में अभी पुष्टि नहीं हुई है। एम्स ऋषिकेश में चार ऐसे लोगों को भर्ती कराया गया है जिन्हें स्वाइन फ्लू की आशंका है। यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना से जंग में जुटे कर्मचारियों को रोजाना थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना जरूरी
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इन चारों लोगों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। गुरुवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण आशंकित छह लोगों के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं। अब तक 177 ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें 171 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को प्रारंभिक जांच के बाद 103 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है।यह भी पढ़ें: Coronavirus: चकराता अस्पताल में भर्ती संदिग्ध के सैंपल जांच को भेजे, हिमाचल के 13 लोग क्वारंटाइन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।