Move to Jagran APP

रिश्वतखोर लेखपाल को अदालत ने सुनाई तीन साल की कैद

उत्तरकाशी के पुरोला तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल को विशेष न्यायाधीश विजिलेंस आरके खुल्बे की अदालत ने तीन साल कैद की सजा सुनाई है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 13 Dec 2018 10:09 AM (IST)
Hero Image
रिश्वतखोर लेखपाल को अदालत ने सुनाई तीन साल की कैद
देहरादून, जेएनएन। सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उत्तरकाशी के पुरोला तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल को विशेष न्यायाधीश विजिलेंस आरके खुल्बे की अदालत ने तीन साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत उस पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। निदेशक विजिलेंस ने ट्रैप टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है।

विजिलेंस की ओर से पैरवी करते हुए सरकारी अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि शिकायतकर्ता बसराज सिंह की पत्नी पार्वती का आठ मई 2007 को निधन हो गया। बसराज गरीब था और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत आर्थिक मदद के लिए समाज कल्याण विभाग से फार्म लेकर हलका लेखपाल मेहर गांव तहसील पुरोला उत्तरकाशी भगत सिंह रावत पुत्र हुकुम सिंह रावत निवासी ग्राम किसना पोस्ट बड़कोट उत्तरकाशी के पास पहुंचा। 

लेखपाल ने इस काम के लिए उससे दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब सौदा एक हजार रुपये में तय हो गया तो लेखपाल ने रुपये लेकर तीन अगस्त 2007 को उसे अपने कार्यालय में बुलाया। पुरोला तहसील स्थित कार्यालय में रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें: खुलासा: करोड़ों का गबन, चावल का अता-पता नहीं

यह भी पढ़ें: एक घंटे में पढ़ डाले 838 पेज, खुद ही फंस गए जाल में

यह भी पढ़ें: खुलासा: 47 हजार का भुगतान, बिल दिया 98 रुपये का; ग्राम प्रधान पर जुर्माना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।