ऑनलाइन शॉपिंग कर दूसरे के खाते से उड़ाए सवा तीन लाख
राजधानी देहरादून में एक ठग ने दूसरे के खाते से तीन लाख से ज्यदा की ऑनलाइन शॉपिंग कर दी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बैंक में पैसे निकालने गए।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 04:51 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: दून में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला थाना प्रेमनगर में प्रकाश में आया है। आरोप है कि साइबर ठगों ने एक महिला के पति के खाते से पेटीएम के माध्यम से तीन लाख से अधिक की शॉपिंग कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विंग नंबर तीन की रहने वाली सोनिया ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उनका खाता ओरियंट बैंक ऑफ कॉमर्स में है। बताया कि 24 सितंबर को वह बैंक से पैसे निकालने गईं। वहां पता चला कि किसी ने उनके पति के खाते से तीन लाख 32 हजार 234 रुपये निकाल लिए हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि ठगों ने पेटीएम के माध्यम से यह शॉपिंग चार सितंबर से 24 सिंतबर के बीच की गई है। महिला के मुताबिक, एसएमएस अलर्ट न होने के कारण उन्हें पैसे निकालने की जानकारी नहीं मिल पाई। एसओ प्रेमनगर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शॉपिंग पेटीएम से की गई है। इसलिए पेटीएम अकाउंट किसका है, इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के दो मामलों में लाखों हड़पने वाले दो आरोपित गिरफ्तारयह भी पढ़ें: फौजी की पत्नी के खाते से उड़ाए 84 हजार, ठगी में चार गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।