डॉलर देने का झांसा देकर दो लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
20 लाख डॉलर का झांसा देकर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इस घटना की जानकारी दी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 20 Jun 2019 09:23 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। एक शख्स को 20 लाख डॉलर का झांसा देकर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक बुधवार सुबह नौ बजे गोविंदगढ़ पुलिया के पास से पुलिस कंट्रोल रूम के पास फोन आया। इस दौरान एक शख्स ने बताया कि दो लाख की लूट हुई है। सूचना पर वसंत विहार, कोतवाली और कैंट थाने की फोर्स को मौके पर भेजा गया। एसपी सिटी खुद मौके पर गई और पीड़ित से पूछताछ की। जिसके बाद पता चला कि मामला लूट का नहीं, बल्कि ठगी का है। पुलिस के मुताबिक दीवान बोरा निवासी बद्रीश कॉलोनी ने बताया कि दो युवकों ने उसे 20 लाख डॉलर देने का झांसा दिया था। जिसके बदले में बतौर पेशगी दो लाख रुपये मांगे थे। बताया जा रहा है कि बोरा ने यह पैसे किसी और शख्स से उधार लिए थे। दोनों युवक जब उन्हें डॉलर देने पहुंचे, तो दो लाख रुपये वाला बैग लेकर एक बैग उन्हें थमा दिया। कहा इसमें 20 लाख डॉलर रखे हैं। दोनों युवकों के वहां से भागने पर पता चला कि बैग में रद्दी कागज के टुकड़े पड़े हैं। जिसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें ठग लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवकों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि दोनों युवकों ने और भी कई लोगों को शिकार बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। आरोपित युवकों के साथ एक महिला के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।यह भी पढ़ें: सेल्समैन ही निकला 33.56 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें: हाईप्रोफाइल लूटकांड में तीन पुलिसकर्मी और कांग्रेसी नेता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल Dehradun Newsयह भी पढ़ें: जल्द दाखिल हो सकती है एसटीएफ हाई प्रोफाइल लूटकांड में चार्जशीट Dehradun Newsलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।