स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग की रिहर्सल में टाइगर श्राफ ने सिखाया डांस
एफआरआइ में डांस की रिहर्सल के दौरान टाइगर टीचर की भूमिका में नजर आए। रिहर्सल कर रहे डांसरों को उन्होंने डांस की बारीकियां बताई। साथ ही खद करके भी दिखाया।
देहरादून, [जेएनएन]: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में भले ही अभिनेता टाइगर श्राफ एक स्टूडेंट हों, लेकिन रविवार को एफआरआइ में डांस की रिहर्सल के दौरान टाइगर टीचर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने रिहर्सल में साढ़े तीन घंटे खूब पसीना बहाया।
लाइट ब्ल्यू टीशर्ट और ब्लैक टाउजर पहने डांस कर रहे टाइगर के स्टैप में टाइगर सी फुर्ती नजर आई। करीब डेढ़ सौ डांसरों को कोरियोग्राफर आदिल के साथ डांस की रिहर्सल करा रहे टाइगर पहले तो खुद डांस कर दिखा रहे थे, इसके बाद वे रिहर्सल कर रहे डांसरों को डांस की बारीकियां भी बता रहे थे।
शनिवार शाम को करीब दो घंटे रिहर्सल करने के बाद रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे टाइगर एफआरआइ पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने रिहर्सल भी शुरू कर दी थी। रिहर्सल कर रहे डांसरों को मुंबई से बुलाया गया है। वहां भी टाइगर ने इनके साथ खूब पसीना बहाया है।
इसमें कुछ विदेशी डांसर भी शामिल हैं। अब तक टाइगर की जो भी फिल्म आई हैं, उनमें अधिकांश में टाइगर स्टंट करते ही नजर आए हैं। फिल्म के लिए चल रही रिहर्सल को देखकर साफ है कि प्रशंसकों को इस फिल्म में टाइगर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।
एफआरआइ बन गया सेंट थेरेसा
एफआरआइ को एक बार फिर सेंट थेरेसा स्कूल का रूप दिया जा रहा है। इसके लिए आर्ट डायरेक्टर के निर्देशन में सेट तैयार किया जा रहा है। एफआरआइ में दीक्षांत गृह के ठीक सामने ही एक आर्टिफिशियल गेट बनाया गया है। जिसके पास ही स्कूल के फाउंडर का स्टेच्यू लगाया गया है।
साथ ही, कुछ नई लाइटें भी लगाई गई हैं। सेंट थेरेसा की बेंच लगाई गई हैं। कॉलेज कैंपस में कैंटीन भी बनाई गई है। शूटिंग के लिए 13 नई साइकिल लाई गई हैं।
भीड़ संभालने में करनी पड़ी मशक्कत
रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग एफआरआइ पहुंचे थे, जब लोगों को पता चला कि टाइगर श्राफ भी वहां हैं तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आने लगे। हालांकि टाइगर ने होटल लौटने से पहले हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया।
इस दौरान सेट बना रहे लोगों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। स्कूल के लिए बनाई गईं बैंच में कई लोग बैठ गए, जिस कारण कई बैंच क्षतिग्रस्त भी हो गईं।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे दून
फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा भी देहरादून पहुंच गए। उनके साथ इस फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के पैरेंट्स थे।
अनन्या की मां भी पहुंची दून
अनन्या को उसकी पहली फिल्म में सपोर्ट करने के लिए उनकी मां भी रविवार दोपहर देहरादून पहुंची। बता दें कि अनन्या इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इससे पहले 2012 में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी स्टूडेंट ऑफ द इयर से डेब्यू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: देवभूमि में आकर अभिभूत हुए अभिनेता टाइगर श्रॉफ
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट आफ ईयर-2 के लिए दून में जुटेंगे बॉलीवुड सितारे
यह भी पढ़ें: पंजाबी गानों का सुरूर छात्रों के सिर चढ़कर बोला, जमकर लगे ठुमके