Move to Jagran APP

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में बदला ओपीडी का समय, एक घंटा पहले होगी शुरू

एक मार्च से उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल गया है। अब नवंबर तक ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू होगी। ऐसे में मरीजों को नई समय सारणी के अनुरूप ही देखा जाएगा।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 03 Mar 2020 12:46 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में बदला ओपीडी का समय, एक घंटा पहले होगी शुरू
देहरादून, जेएनएन। एक मार्च से उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल गया है। अब नवंबर तक ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू होगी। ऐसे में मरीजों को नई समय सारणी के अनुरूप ही देखा जाएगा। 

उत्तराखंड में मौसम में लगातार गरमाहट आने लगी है। जिसे देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदल गया है। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि अभी तक ओपीडी सुबह नौ बजे शुरू होती थी और चिकित्सक तीन बजे तक मरीज देखते थे। एक मार्च से गर्मियों की समय सारिणी लागू हो जाती है। ऐसे में ओपीडी का समय बदला गया है।  

बदली हुई समय सारिणी के तहत अब ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू होगी और इसके बंद होने का वक्त दोपहर दो बजे होगा। पंजीकरण सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक ही होंगे। इसी तरह आपातकालीन मामलों को छोड़कर एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी के अलावा विभिन्न पैथोलॉजी जांच भी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ही की जाएंगी। दवा काउंटर बंद होने का समय ढाई बजे होगा।

डेंगू के डंक को पनपने से पहले ही कुचलना जरूरी: डीएम

दून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए समय पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छरों को पनपने ही न दिया जाए तो लोगों को इसके प्रकोप से बचाया जा सकता है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के अधिक मामले सामने आते हैं, उनकी मैपिंग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नगर निगम की टीम के साथ मिलकर कर लें। इसके साथ ही आवश्यक उपकरण व दवा खरीद भी समय रहते करने को कहा गया। 

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह सुरक्षात्मक कार्यों पर रिपोर्ट तैयार कर लें और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यों को अमल में लाएं। इसके अलावा डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया। 

यह भी पढ़ें: दून के आठ लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, अलर्ट मोड में अफसर Dehradun News

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके त्यागी, मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत, जिले में अलर्ट Haridwar News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।