Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tirupati Prasad Controversy: एक्शन में उत्तराखंड सरकार, अब मिलावटी घी बेचने वालों की खैर नहीं

Tirupati Prasad Controversy तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में देसी घी और मक्खन में मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। देसी घी और मक्खन के साथ ही मिठाई की दुकानों से भी सैंपल लिए गए हैं। मिलावटी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हेल्पलाइन नंबर 18001804246 पर शिकायत कर सकते हैं।

By Sukant mamgain Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 25 Sep 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
Tirupati Prasad Controversy: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। Tirupati Prasad Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी को लेकर विवाद के बाद प्रदेश सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देशों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने प्रदेशभर में देसी घी और मक्खन में मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

देसी घी और मक्खन के साथ ही मिठाई की दुकानों से भी सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य सचिव और खाद्य आयुक्त डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में मिलावटी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर लड्डू का सैंपल लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही बाजार में बिकने वाले घी की जांच के लिए भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें- रिश्तेदार का घर कब्जाने को मां-बेटी ने रची तगड़ी साजिश, झूठे केस में फंसाने के लिए ईट से फोड़े अपने सिर

कई कंपनियों के घी व मक्खन के सैंपल लिए गए

अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि मिलावटी घी और मक्खन पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू कर दिया गया है। सभी जनपदों में मिठाई की दुकानों और देसी घी व मक्खन बेचने वालों की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे। जिसको लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है।

जांच टीम ने कई कंपनियों के घी व मक्खन के सैंपल भी लिए हैं। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान मंडल के उपायुक्त और जनपदीय अभिहित अधिकारियों के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Roorkee News: बाइक सवारों को बस ने 40 मीटर घसीटा, SSP ने दोनों को भिजवाया अस्पताल... मगर नहीं बच सकी जान

जिसमें वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राज्य में स्थित विनिर्माण इकाइयों, भंडारणकर्ताओं का सघन निरीक्षण करते स्थानीय एवं विभिन्न ब्रांडों के घी एवं मक्खन के विधिक एवं सर्विलांस नमूनों का संग्रहण करेंगे।

देहरादून में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छापेमारी

गढ़वाल मंडल में डिप्टी कमिश्नर आरएस रावत के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। देहरादून जनपद के विभिन्न स्थानों पर देसी घी व मक्खन की जांच की गई। दही, घी, क्रीम आदि के आठ नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए।

देहरादून जनपद के शहरी क्षेत्रों के अलावा हरबर्टपुर, सहसपुर, सुद्दोवाला में भी सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम में जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संतोष सिंह, संजय तिवारी आदि शामिल रहे।

कुमाऊं मंडल में भी युद्धस्तर पर अभियान

कुमाऊं मंडल में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उपायुक्त अनोज कुमार थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र में मिलावटी घी के विक्रय एवं भंडारण के रोकथाम को नगर के मुख्य घी विक्रेता/थोक विक्रेता/वितरण प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण अभियान चलाकर नमूने जांच के लिए लैब भेजे।

अभियान के दौरान टीम द्वारा मंगल पड़ाव, कालाढूंगी रोड एवं रामपुर रोड, हल्द्वानी स्थित घी के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। थपलियाल ने बताया कि घी के विभिन्न ब्रांडों-पारस, पहलवान, मदर डेयरी एवं हेल्थ मेड देसी घी आदि के कुल चार नमूने संग्रहित किए गए और नोवा ब्रांड स्किम्ड मिल्क पाउडर का एक नमूना जांच के लिए भेजा गया।

वहीं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रामनगर असलम खान ने भी घी का एक नमूना लिया। अभियान दल में अभिहित अधिकारी नैनीताल संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा आदि मौजूद रहे।

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

यदि आपको देसी घी, मक्खन या किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट का संदेह है तो इसकी शिकायत विभाग को कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18001804246 जारी किया गया है। खाद्य पदार्थ खरीदते और खाने पर उसका बिल जरूर लें। शिकायत के लिए बिल सहायक होता है।