Tomato Price Hike: देहरादून में जैसे ग्राहक वैसे दाम, ठेंगे पर प्रशासन का फरमान; पढ़ें मुनाफाखोरी की असलियत
Tomato Price Hike शहर में टमाटर अधिकतम 100 से 110 रुपये प्रति किग्रा तक बिकेंगे प्रशासन का ये आदेश ठेली और दुकान वालों ने ठेंगे पर रखा है। फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 से 110 रुपये प्रति किग्रा की दर से टमाटर बेंचने के आदेश जारी किए गए। इतना ही नहीं किसी भी दुकान पर अब तक रेट सूची भी नहीं चस्पा हुई है।
By Edited By: Nirmala BohraUpdated: Tue, 18 Jul 2023 09:38 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: Tomato Price Hike: शहर में टमाटर अधिकतम 100 से 110 रुपये प्रति किग्रा तक बिकेंगे, प्रशासन का ये आदेश ठेली और दुकान वालों ने ठेंगे पर रखा है।
इतना ही नहीं किसी भी दुकान पर अब तक रेट सूची भी नहीं चस्पा हुई है। खुलेआम सभी फुटकर विक्रेता 200 रुपये प्रति किग्रा की दर से टमाटर बेंच रहे हैं। जबकि मंडी में वही टमाटर 50 और 70 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है।
दामों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश
बीते शनिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने निरंजनपुर मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दामों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए। निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग, मंडी समिति और जिला प्रशासन ने बैठक की और टीमें बनाई।साथ ही फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 से 110 रुपये प्रति किग्रा की दर से टमाटर बेंचने के आदेश जारी किए गए। साथ ही सभी दुकानों पर दरों की सूची भी लगाने के आदेश प्रशासन ने दिए। लेकिन इस आदेश की धज्जियां उड़ाकर फुटकर विक्रेता मनमाने दामों पर बिक्री कर मुनाफा कमाने में जुटे हैं।
सोमवार को सहस्रधारा रोड पर 120 रुपये, लाल पुल 160, कारगी चौक पर 160, कौलागढ़ में 180, हरिद्वार रोड सी ग्रेड टमाटर 80 रुपये और मोती बाजार में 120 रुपये प्रति किग्रा की दर पर ग्राहकों को टमाटर दिए जा रहे हैं। इसमें भी ए, बी और सी ग्रेड के टमाटर हैं। जबकि प्रशासन ने ए ग्रेड के टमाटर के अधिकतम 100 से 110 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेच सकते हैं। लेकिन इन स्थानों पर टमाटर मनमाने दामों पर बेंचे जा रहे हैं।
कौलागढ़ में सी ग्रेड का टमाटर 180 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेंचा जा रहा है। लाल पुल मंडी में भी टमाटर बी ग्रेड का 160 रुपये प्रति किग्रा की दर पर बिक रहा है। ये फुटकर विक्रेता मंडी से अधिकतम 1500 रुपये में 25 किग्रा की कैरेट लाते हैं। इसमें इन्हें 60 रुपये प्रति किग्रा की दर पर टमाटर मिलता है।मुनाफा कमाने के लिए टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचा रखे हैं। निरीक्षण टीम के सदस्य मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने कहा कि सभी मुख्य फुटकर मंडियों में दुकानदारों को दरों की सूची लगाने के बारे में अवगत करा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।