Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत, 571 नए मामले आए
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 01 Sep 2020 10:30 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई। 571 नए मामले आए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 404 रही। सबसे ज्यादा 16 9 मामले देहरादून, 106 हरिद्वार, 79 ऊधमसिंह नगर से आए। इसके अलावा 63 हरिद्वार, 42 टिहरी, 29 अल्मोड़ा, 25 चंपावत, 22 पौड़ी, 20 उत्तरकाशी, 7 बागेश्वर, 6 रुद्रप्रयाग, जबकि, 3 मामले चमोली से आए। वहीं राज्य में अबतक कुल 20398 पॉजिटिव केस आए हैं, इनमें से 14012 ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में 6042 एक्टिव केस हैं, जबकि 280 की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत अगस्त माह में 12644 लोग संक्रमित हुए हैं। यह कुल मरीजों का 64 फीसद है। प्रदेश में कोरोना की दस्तक हुए साढ़े पांच माह बीत गए हैं। संक्रमितों की संख्या देख यह कहा जा सकता है कि शुरुआती साढ़े चार माह पर, बीता एक माह भारी पड़ा है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उनकी पत्नी, पुत्र और स्टाफ के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 10701 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 10109 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। देहरादून में सबसे ज्यादा 149 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं हरिद्वार में 138 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में भी 99 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 58 व टिहरी गढ़वाल में भी 52 नए मामले आए हैं। उत्तरकाशी में 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं, चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में 13-13, अल्मोड़ा में दस, रुद्रप्रयाग में सात और पिथौरागढ़ और बागेश्वर में छह-छह मरीज मिले हैं।
दुगड्डा के चिकित्सा अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, चिकित्सालय बंदकोटद्वार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा के चिकित्सा अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार बहुखंडी ने यह जानकारी दी। बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें चिकित्सक में संक्रमण की पुष्टि हुई। इधर, चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद दुगड्डा व आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, जिस चिकित्सक में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह लगातार ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे थे।
आठ और मरीजों की जान गईप्रदेश में कोरोना संक्रमित आठ और मरीजों की मौत हो गई है। इनमें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 72 वर्षीय, 69 वर्षीय और 62 वर्षीय तीन पुरुषों की मौत हुई है। साथ ही 59 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया है। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें ऊधमसिंह नगर निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, बाजपुर निवासी 20 वर्षीय शख्स को निमोनिया, सांस संबंधी दिक्कत भी थी। वहीं, बहेड़ी, बरेली निवासी 25 वर्षीय मरीज निमोनिया के अलावा एनीमिया व लो ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त था।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 664 नए मामले, सात संक्रमितों की मौत604 मरीज स्वस्थप्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 604 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 227 हरिद्वार, 209 देहरादून, 57 नैनीताल, 29 टिहरी, 27 चमोली, 27 उत्तरकाशी ,19 पौड़ी, सात रुद्रप्रयाग और दो अल्मोड़ा, से हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 658 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।