टूर एंड ट्रेवल मालिक हरियाणा से गिरफ्तार, वीजा लगाने के नाम पर की थी 17 लाख की ठगी
वसंत विहार थाना पुलिस ने वीजा लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाले टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। वीजा लगाने के एवज में आरोपित ने अलग-अलग किस्तों में 17 लाख रुपये हड़प लिए।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 02:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। वसंत विहार थाना पुलिस ने वीजा लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाले टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि 16 जनवरी 2020 को शिकायतकर्ता धर्मवीर सिंह निवासी उम्मेदपुर ने बल्लूपुर चौक स्थित होलीडे टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक वरुण अरोड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। वरुण अरोड़ा मूल रूप से अंसल एनक्लेव, भामिया पिंड रोड, लुधियाना, पंजाब का निवासी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने उनके बेटे को विदेश भेजने के लिए वीजा प्रक्रिया के लिए संपर्क किया, लेकिन वीजा लगाने के एवज में आरोपित ने अलग-अलग किस्तों में 17 लाख रुपये हड़प लिए। वरुण अरोड़ा ने ऐसे ही कई अन्य व्यक्तियों से विदेश भेजने व टूर पैकेज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की और 31 दिसंबर 2019 को परिवार सहित फरार हो गया। कोर्ट की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए गए थे। 15 फरवरी 2021 को सूचना मिली कि आरोपित वरुण अरोड़ा फरीदाबाद में है। पुलिस टीम को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को आरोपित को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर चौहान ने बताया कि पूछताछ में वरुण अरोड़ा ने बताया कि उसने बल्लूपुर चौक के पास होलीडे टूर एंड ट्रेवल्स नाम से ऑफिस खोला था, जहां पर विदेश भेजने और टूर पैकेज बनाने का काम किया जाता था। करीब 10-15 व्यक्तियों की बुकिंग हो जाने पर सभी को टूर पैकेज व वीजा उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन किटी कमेटी में सारा पैसा निवेश करने के कारण वह निवेशकों का पैसा वापस नहीं कर पाया। जब पीडि़त लगातार वरुण के घर जाने लगे तो परेशान होकर वह फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- देहरादून में महिला की मौत के मामले में पति समेत तीन पर मुकदमाUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।