Move to Jagran APP

मैदानों में पड़ रही भीषण गर्मी, राहत पाने को Uttarakhand के इस Hill Station में सैलानियों का जमावड़ा, होटल- गेस्‍ट हाउस पैक

Tourist in Uttarakhand मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत पाने के लिए पर्यटक पर्वतीय क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। उत्‍तराखंड की लगभग सभी हिल स्‍टेशन इन दिनों पैक हैं। गर्मी से राहत पाने को देश भर के सैलानी देवभूमि का रुख कर रहे हैं। रात्रि के भोजन के लिए रेस्तरां में पर्यटकों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

By Surat singh rawat Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:15 AM (IST)
Hero Image
Tourist in Uttarakhand: भीषण गर्मी और सप्ताहांत के चलते मसूरी पर्यटकों से पैक
संवाद सहयोगी, जागरण, मसूरी : Tourist in Uttarakhand: मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत पाने के लिए पर्यटक पर्वतीय क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं।

सप्ताहांत पर मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है। गेस्ट हाउस, होटल, रिसार्ट पर्यटकों से पैक हो गए हैं। प्रमुख बाजार और मालरोड, मसूरी के आसपास के पर्यटक क्षेत्र धनोल्टी, बुरांशखंडा, काणाताल, कैंपटी फाल, भट्ठा फाल, गनहिल, चार दुकान, लाल टिब्बा, कंपनी गार्डन व जार्ज एवरेस्ट आदि गुलजार हो गए हैं।

रविवार के अलावा सोमवार को बकरीद की छुट्टी है। इसके चलते सप्ताहांत पर शनिवार को अधिकांश पर्यटक मसूरी पहुंच गए हैं। यहां की प्राकृतिक वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे पर्यटकों की लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार तथा मालरोड पर चहलकदमी बढ़ गई है। रात्रि के भोजन के लिए रेस्तरां में पर्यटकों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

मसूरी में पर्यटकों के आने पर कोई बंदिश नहीं

किंक्रेग से लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट कैंपटी रोड तक लगभग पूरे दिन भर वाहन रेंगते हुए चले। लाइब्रेरी बाजार से आंबेडकर चौक तक भी यही स्थिति रही। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों के आने पर कोई बंदिश नहीं है और किसी को भी रोका नहीं जा रहा है।

पुलिस का प्रयास यातायात को सुचारु रखना है, जिससे पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि शनिवार शाम तक मसूरी व आसपास के पर्यटक स्थलों के सभी होटल और गेस्ट हाउस पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो चुके हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि सप्ताहांत के चलते रविवार तक सभी होटल पूरी तरह से पैक चल रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।