वीडियो : क्रिसमस और न्यू इयर के जश्न के लिए तैयार पर्यटक स्थल औली, यहां की खूबसूरती आपको कर देगी मंत्रमुग्ध
उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित औली विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां पर्यटक क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन मनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। यहां प्रकृति ने अपनी सुंदरता बिखेरी हुई है। जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 08:02 PM (IST)
संवाद सूत्र, जोशीमठ। क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन (Christmas and New Year 2022 Celebration) के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली (Auli) आपके स्वागत के लिए तैयार है। यहां देशभर से पर्यटक यहां पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। चारों तरफ बर्फ की चादर यहां की सुंदरता को चार चांद लगा देती है। यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।
Straight out of a postcard, Auli is the land of all things stunning! But the hill-station’s famed beauty increases double fold in the winter season.
Reposted from @yashbhanushalii Winter-land 🌁☃️🏔️
📍 Auli, Uttarakhand#Himalayas #Uttarakhand #Auli #Photography #Nature #Love pic.twitter.com/cbkvMfkBZb
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) December 14, 2021
आपको बता दें कि पर्यटक स्थल (Tourist Places) औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। यह समुद्रतल से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह भारत के सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक है। इन दिनों यहां पर्यटक स्नो मेन बनाने से लेकर स्लेजिंग, हार्स राइडिंग, ट्यूब राइडिंग सहित ट्रैकिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटक ट्रैकिंग के लिए गोरसों ताली तक पहुंच रहे हैं। उधर, पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक दिखाई दे रही है। पर्यटक रोपवे के अलावा सड़क मार्ग से भी औली पहुंच रहे हैं।
औली में होटल व ढाबों में भी उमड़ी पर्यटकों की भीड़होटल कारोबारी अजय भट्ट का कहना है कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि नए साल व क्रिसमस को लेकर 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक की आनलाइन बुकिंग पूरी हो गई है। गढवाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में भी एक जनवरी तक बुकिंग फुल हो गई है। औली में होटल व ढाबों में भी पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। गढ़वाल मंडल विकास निगम जोशीमठ के मैनेजर प्रदीप मंद्रवाल का कहना है कि जिस प्रकार से पर्यटक औली पहुंच रहे हैं उससे साफ है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ेगी।
कैसे पहुंचे औलीआप औली एयरपोर्ट से बस या टैक्सी के जरिये आसानी से पहुंच सकते हैं। देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट ऋषिकेश से महज 20 किलोमीटर दूर है। आप औली ऋषिकेश से भी आ सकते हैं। औली से सड़क मार्ग के जरिये ऋषिकेश से जुड़ा हुआ है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन औली का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। ऋषिकेश से जोशीमठ की दूरी 252 किलोमीटर है। इसके बाद जोशीमठ से औली की दूरी 14 किमी है।
यह भी पढ़ें:- क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन को मसूरी बेस्ट डेस्टिनेशन, 70-80 फीसद होटल बुक; बर्फबारी कर सकती है आपका स्वागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।