Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंचे सैलानी, सड़क पर जाम; होटल-कैंपों में बढ़ी रौनक
Uttarakhand Tourism दीपावली मनाने के लिए ऋषिकेश में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। होटल और कैंपों में बुकिंग फुल चल रही है। कैंपिंग की भी खासी मांग है। बाजारों में भी रौनक है। ऋषिकेश में दीपावली पर पर्यटन कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। क्षेत्र के प्रमुख होटल फुल हो चुके हैं। शेष होटल भी करीब 80 से 90 प्रतिशत तक बुक चल रहे हैं।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Uttarakhand Tourism: दीपावली मनाने के लिए देशभर से सैलानी पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पहुंचने शुरू हो गए हैं। पिछले दो दिन से ऋषिकेश व मुनिकीरेती में बाहरी राज्यों के वाहनों का दबाव बढ़ने लगा है। वहीं, मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला में होटल की बुकिंग फुल चल रही है। कैंपिंग की भी खासी मांग देखने को मिल रही है।
दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक है। खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है। वहीं, ऋषिकेश में दीपावली पर पर्यटन कारोबार भी खूब फलता-फूलता नजर आ रहा है। पिछले ऋषिकेश व मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के होटल बुकिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। क्षेत्र के प्रमुख होटल फुल हो चुके हैं। शेष होटल भी करीब 80 से 90 प्रतिशत तक बुक चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला
कई क्षेत्रों में होटल में कमरे नहीं मिल पा रहे
सैलानी बढ़ने से कई क्षेत्रों में होटल में कमरे नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं, तपोवन, नीर गढ़, शिवपुरी व गरुड़ चट्टी में कैंपिंग की खासी मांग आ रही है। कई लोग कैंपों में प्रकृति के बीच रहना पसंद कर रहे हैं। इसे देखते हुए दीपावली के अवसर पर होटल व कैंप व्यवसायियों ने सैलानियों के लिए विशेष पैकेज व प्रबंध किए हैं।
दीपावली सीजन पर पर्यटन कारोबार में रौनक आई है। सैलानी परिवार के साथ प्रकृति के बीच दीपावली मनाना पसंद कर रहे हैं। ऋषिकेश, मुनिकीरेती व लक्ष्मण झूला सैलानियों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में होटल व कैंप की सबसे ज्यादा मांग है।- सुदेश भट्ट, होटल एवं कैंप व्यवसायी एवं क्षेपं सदस्य (बूंगा यमकेश्वर)
होटल व कैंपों में खास तैयारियां
होटल व कैंपों में दीपावली के जश्न की खास तैयारी हो रही है। होटल व कैंपों को दीपावली पर दीपों व फैंसी लाइटों से जगमग करने के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, संगीत, डांस सहित पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी सैलानियों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। सैलानियों को कई होटल व कैंपों में विशेष पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।