Move to Jagran APP

भारी बारिश में Dehradun के Picnic Spot हुए खतरनाक, यहां नदी के बीच फंस गए पर्यटक; एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

Guchhupani मानसून में देहरादून के कई पर्यटक स्‍थलों पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है। कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया। कुछ पर्यटक गुच्चूपानी क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे। भारी वर्षा के बावजूद वह तमसा नदी में उतरकर अटखेलियां करने लगे। इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण वह बीच टापू पर फंस गए।

By Soban singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 05 Jul 2024 08:23 AM (IST)
Hero Image
Guchhupani: पिकनिक मनाने गुच्चुपानी पहुंचे पर्यटक नदी में फंसे
जागरण संवाददाता, देहरादून। Guchhupani: मानसून में देहरादून के कई पर्यटक स्‍थलों पर जाना खतरनाक साबित हो सकता है। कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया। जहां पिकनिक मनाने गुच्चूपानी गए 10 पर्यटक अचानक तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बीच टापू पर फंस गए।

अन्य पर्यटकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन नदी का वेग देख किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई। बाद में कड़ी मशक्कत से एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें निकाला।

भारी वर्षा के बावजूद नदी में उतरकर अटखेलियां करने लगे

घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे की है। कुछ पर्यटक गुच्चूपानी क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे। भारी वर्षा के बावजूद वह तमसा नदी में उतरकर अटखेलियां करने लगे। इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके कारण वह बीच टापू पर फंस गए। उन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन अन्य पर्यटक नदी में बहने के डर से आगे नहीं आ पाए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।

करीब 15 मिनट बाद एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और रस्सों के सहारे पर्यटकों को बाहर निकाला।

पर्यटकों में राजपाल सिंह निवासी तीखोल टिहरी गढ़वाल, नवीन सेमवाल निवासी सेवलाकलां देहरादून, आशीष कुमार निवासी राजपुर रोड जाखन, मनोज सिंह निवासी तीखोल ग्राम टिहरी गढ़वाल, मुकेश कुमार निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), साबिर निवासी आजाद कालोनी आइएसबीटी, प्रिंस सैनी, शशांक सैनी, अंकित सैनी व अमन सैनी सभी निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) शामिल थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।