Move to Jagran APP

पॉलिथीन पर प्रशासन से भिड़े व्यापारी, बाजार किया बंद

दून में पॉलिथीन और थर्माकोल के उत्पादों के विरुद्ध चल रही प्रशासन की कार्रवाई पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने प्रशासन की टीम से धक्कामुक्की की।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 21 Apr 2018 09:59 PM (IST)
पॉलिथीन पर प्रशासन से भिड़े व्यापारी, बाजार किया बंद

देहरादून, [जेएनएन]: उच्च न्यायालय के आदेश पर दून में पॉलिथीन और थर्माकोल के उत्पादों के विरुद्ध चल रही प्रशासन की कार्रवाई पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा जब्त किए गए सामान को जबरन ट्रक से उतार लिया और टीम के सदस्यों संग धक्का-मुक्की कर बाजार बंद कर दिया। सड़क भी जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक व्यापारी ने आत्मदाह करने की चेतावनी तक दे डाली। 

प्रशासन ने इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर किसी तरह स्थिति नियंत्रित की। व्यापारियों द्वारा छीना गया कुछ सामान टीम ने वापस जब्त कर लिया। फिलहाल, किसी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है। 

उच्च न्यायालय के पॉलिथीन प्रतिबंधित करने के आदेश के बाद राज्य सरकार की ओर से दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं के आयुक्तों को प्रवर्तन की कार्रवाई कराने के आदेश दिए थे। आयुक्तों ने सभी जिलों के मुखिया को प्रशासन, पुलिस और नगर निकाय की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए। 

इसी क्रम में दून शहर में भी संयुक्त टीम आजकल कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल के निर्देशन में संयुक्त टीम कोतवाली क्षेत्र के दर्शनीगेट पहुंची और पॉलिथीन व थर्माकोल का प्रतिबंधित सामान दुकानों से जब्त कर लिया। 

इससे व्यापारियों का मूड उखड़ गया और वह कार्रवाई के विरोध में उतर आए। जब्त सामान को लेकर संयुक्त टीम व व्यापारियों में छीना-झपटी हो गई। गुस्साए व्यापारी सामान लौटाने की जिद पर अड़ गए और बाजार बंद कर सड़क जाम कर दी। उस दौरान संयुक्त टीम में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद न होने के चलते बाजार में हंगामा नियंत्रित नहीं हो सका और ट्रक में जब्त सामान व्यापारियों ने वापस उतार लिया। 

इस बीच टीम वहां से निकलकर दूसरी तरफ चली गई, मगर व्यापारी वहीं पर डटे रहे। टीम धामावाला बाजार, मोती बाजार से होती हुई दोबारा दर्शनीगेट पहुंची और व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। 

इस बीच कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और छीना गया सामान वापस करने की हिदायत दी। ऐसा न करने पर मुकदमे की चेतावनी दी। जिस पर कुछ व्यापारियों ने सामान वापस लौटा दिया। इसके बाद टीम वहां से निकल गई। व्यापारियों ने कार्रवाई के विरुद्ध बैठक कर रणनीति बनाने की बात कही है। 

महिला ने फेंकी नींबू की थैली

संयुक्त टीम जब धामावाला बाजार में अभियान चला रही थी, तभी उन्होंने एक पैदल जा रही महिला को रोक लिया। इस महिला के पास एक थैली थी, जिसमें वह नींबू खरीदकर ले जा रही थी। टीम ने उस महिला पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाने की कोशिश की, लेकिन खौफजदा महिला ने नींबू समेत थैली ही सड़क पर फेंक दी। वह बोली कि टीम गरीबों को परेशान कर रही। इसी तरह के कुछ मामले अन्य लोगों के साथ भी सामने आए। 

दो दर्जन के किए चालान

हंगामे के साथ ही संयुक्त टीम ने बाजार में करीब दो दर्जन व्यापारियों का चालान किया। हालांकि, हंगामे की वजह से उक्त चालानों की राशि नहीं वसूली जा सकी।

यह भी पढ़ें: प्रशासनिक अमले ने मल्लीताल के बाजारों से हटाया अतिक्रमण

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम पर हमला, एक घायल

यह भी पढ़ें: जिला पंचायत के सदस्यों ने सीडीओ को बनाया बंधक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।