Uttarakhand News: NH का सफर सुरक्षित करने की कवायद, मनमर्जी से खुले कटों पर हादसा हुआ तो थानाध्यक्ष की जिम्मेदार
Uttarakhand News कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनमर्जी से छोटे−छोटे कट खाेल दिए जाते हैं। जिनसे बड़े हादसे हो जाते हैं। इन कटों पर हादसा हुआ तो अब जिम्मेदारी तय की जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले कटों का सर्वेक्षण करने के लिए यातायात निदेशक ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी एसएसपी और सीओ को संबंधित क्षेत्र के लिए जानकारी दी गई है।
गलत ढंग से खाेले कट बन रहे हादसे की वजह
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर कई कट तो एनएच के अधिकारियों के सर्वेक्षण से खुले हैं, जबकि कई जगह छोटे-मोटे लोगों ने खुद ही खोल दिए हैं। गलत ढंग से खोले गए कटों के कारण हादसों का खतरा बना होता है। अब यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र भेजकर जिलों में सभी कटों का सर्वे करने के आदेश जारी किए गए हैं। सर्वे के लिए क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष की देखरेख में कमेटी गठित की जा रही है। इसमें एनएच के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा।यातायात निदेशालय ने कराया सर्वे
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई कट ऐसे हैं जोकि यातायात के लिहाज से असुरक्षित हैं। इन कटों पर हादसे होने का खतरा है। ऐसे में सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को एनएच पर खोले गए कटों का सर्वे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए थाना स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं, जोकि एनएच अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर खुले कटों का सर्वे करेगी। रिपोर्ट में कितने कट सुरक्षित व कितने असुरक्षित हैं, इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है। यातायात सुगम तरीके से चलाने के लिए यह कसरत की जा रही है। - अरुण मोहन जोशी, यातायात निदेशक