Dehradun News: अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से खलबली, क्रेन लेकर पहुंची टीमें उठाकर ले गई गाड़ियां
Traffic Police Challan Update News त्योहार पर यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। एसएसपी अजय सिंह को शहर में अवैध पार्किंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या से आज जनता को जूझना पड़ रहा था। एसएसपी ने इस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे।
जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में वाहनों को अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। यातायात व पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 28 बाइक व एक कार को उठाकर कोतवाली ले गई। वहीं 32 वाहनों के चालान किए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस की ओर से डीडी मोटर्स को नोटिस भी दिया गया है। कहा गया है कि भविष्य में यदि वाहन वर्कशाप के बाहर खड़ी मिली तो कानून कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि श्रीगुरुरामराय विश्वविद्यालय के छात्र गलियों में वाहन पार्क कर रहे हैं, जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है। यही नहीं डीडी मोटर्स की ओर से वर्कशाप के बाहर व गली में अपने क्षतिग्रस्त वाहन पार्क किए जाते हैं। इससे आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। सोमवार को एसएसपी ने यातायात पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
क्रेन लेकर पहुंची टीम
यातायात पुलिस से निरीक्षक ललित मोहन बोरा, पटेलनगर कोतवाली से कमल कुमार लुंठी व चौकी प्रभारी बाजार प्रमोद शाह के नेतृत्व में पुलिस टीमें क्रेन लेकर पहुंची और चालान के साथ-साथ जो वाहन यातायात बाधित कर रहे थे, उन्हें उठाकर पटेलनगर कोतवाली ले गए।पटेलनगर कोतवाली पुलिस की ओर से डीडी मोटर्स को पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है। कहा गया है कि उनकी ओर से वर्कशाप के बाहर वाहन लगाए जाते हैं इससे आवागमन बाधित होता है। इस मार्ग से एंबुलेंस भी गुजरती हैं। यदि भविष्य में वर्कशाप के बाहर पार्क किए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पटेलनगर क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर लगातार कार्रवाई जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तौर पर सड़क किनारे वाहन पार्क करता है और इससे यातायात बाधित होता है तो वाहनों को उठा लिया जाएगा। उन्होंने एसपी यातायात मुकेश ठाकुर को निर्देशित किया है कि अवैध पार्किंग पर लगातार कार्रवाई जारी रखें।सड़कों पर खड़ी रहती हैं बाइकें।ये भी पढ़ेंः यूपी में सामने आया अजब-गजब मामला...पति को हुई आजीवन सजा, पत्नी को भगाकर ले गया जेल में बना दोस्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।