Move to Jagran APP

मृत्युंजय की पत्नी और बेटे के खाते से हुआ डेढ़ करोड़ का लेनदेन

मृत्युंजय मिश्रा की पत्नी श्वेता और बेटे के खाते में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का लेने-देने हुआ है। पैसा नूतन और शिल्पा के खातों के अलावा कई अन्य खातों से भी ट्रांसफर हुआ है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 19 Dec 2018 04:32 PM (IST)
Hero Image
मृत्युंजय की पत्नी और बेटे के खाते से हुआ डेढ़ करोड़ का लेनदेन
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा की पत्नी श्वेता और बेटे के खाते में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का लेने-देने हुआ है। इन खातों में पैसा नूतन रावत और शिल्पा त्यागी के खातों के अलावा कई अन्य खातों से भी ट्रांसफर हुआ है। अब सतर्कता टीमें इन खाताधारकों की सूची तैयार कर रही है। इसके अलावा मिश्रा और उनके परिजनों के नाम दून और दूसरे शहरों में खोले गए कई खातों में भी लाखों रुपये जमा होने की सूचना मिली है। इन खातों के बारे में बैंकों से विस्तृत विवरण मांगा गया है। 

आयुर्वेद विश्वविद्यालय से करीब एक करोड़ रुपये के घोटाले में फंसे मृत्युंजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में मंगलवार को सतर्कता ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पुराने बैंक मैनेजर से पूछताछ की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पूछताछ के बाद सतर्कता विभाग ने दावा किया कि हर्रावाला स्थित ब्रांच में खोले गए मिश्रा की पत्नी श्वेता मिश्रा और दून स्कूल में पढ़ रहे नाबालिग बेटे के संयुक्त खाते में कई माह तक लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है। 

यह रकम आयुर्वेद विवि को कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की आपूर्ति करने वाली अमेजन ऑटोमेशन कंपनी की शिल्पा त्यागी और क्रिएटिव वल्र्ड सोलेशन की नूतन रावत के निजी खातों से ट्रांसफर हुई रकम से अतिरिक्त है। 2010 के बाद से लेकर वर्तमान तक इस खाते में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रकम ट्रांसफर और ट्रांजेक्शन की पुष्टि अब तक हुई है। इन खातों में किसने कितनी रकम और कहां से ट्रांसफर की, इसका विवरण जुटाया जा रहा है। 

विवि से आई 62 फाइलों की जांच 

सतर्कता की टीम ने मिश्रा प्रकरण से जुड़ी 62 फाइलें आयुर्वेद विवि से हासिल की हैं। इन फाइलों की पड़ताल शुरू हो गई है। इसके लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। वित्तीय भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलें अलग जांची जा रही हैं। 

वित्त विभाग से मांगेंगे एक्सपर्ट 

मिश्रा के बैंक खातों से लेकर आयुर्वेद विवि में बरती गई गड़बड़ी जांचने के लिए विजिलेंस वित्त विभाग से एक्सपर्ट मांगेगी। इसके लिए वित्त विभाग को पत्र लिखा जाएगा। खासकर बजट, चेक जारी करने, खरीददारी के नियम, सप्लाई आर्डर, टेंडर, शासनादेश के नियम की जांच को जांच अधिकारी की मांग की गई है। 

आयकर के राडार पर नूतन और शिल्पा 

शिल्पा और नूतन के खातों में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन से आयकर की नजरें भी लग गई है। आयकर विभाग इन दोनों के बैंक खातों के बारे में अलग से डिटेल जुटा रहा है। इनके द्वारा फाइल किए गए रिटर्न को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है। इसके अलावा निजी और फर्म के खातों में आई रकम को भी आयकर विभाग जांच में शामिल कर सकती हैं। 

विजिलेंस निदेशक राम सिंह मीणा ने बताया कि नूतन रावत और शिल्पा त्यागी ने ही हर्रावाला में बैंक एकाउंट खोला है। इसकी पुष्टि तत्कालीन बैंक मैनेजर ने की है। इसके अलावा बैंक में खोले गए खातों से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। सबसे ज्यादा रकम पत्नी और बेटे के खाते में जमा हुई है। सभी खातों की डिटेल जुटाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: मृत्युंजय मिश्रा पर कस रहा शिकंजा, अब बैंक खातों की डीटेल खोलेगी राज

यह भी पढ़ें: मृत्युंजय मिश्रा पर कस रहा शिकंजा, अब बैंक खातों की डीटेल खोलेगी राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।