Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, पेयजल निगम में तत्काल प्रभाव से Transfer से खलबली; 13 एई और 27 जेई हुए इधर-उधर

Uttarakhand Drinking Water Corporation Transfer उत्तराखंड में अब पेयजल निगम में तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई गई। यह ऑर्डर तत्काल प्रभाव से दिए गए। अचानक फेरबदल की सूचना से खलबली मच गई। यह ट्रांसफर बड़ी संख्या में किया गया। सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं को मिलाकर कुल 40 लोगों के ट्रांसफर किए गए। पेयजल निगम के 13 सहायक अभियंता और 27 अवर अभियंताओं के तबादले हुए।

By tuhin sharma Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 29 Jul 2024 10:17 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में पेयजल निगम में बड़ी संख्या में हुए तबादले

जागरण संवाददाता, देहरादून। पेयजल निगम के 13 सहायक अभियंता और 27 अवर अभियंताओं के तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए। मुख्य अभियंता संजय ने बताया कि निर्माण शाखा घनसाली में तैनात अपर सहायक अभियंता अजय कुमार आर्य को निर्माण इकाई पौड़ी भेजा है।

निर्माण शाखा पिथौरागढ़ में तैनात राजीव को केंद्रीय शाखा देहरादून से संबद्ध किया है। विश्व बैंक परियोजना इकाई में तैनात रविंद्र कुमार को निर्माण शाखा विकासनगर भेजा है।

14 अपर सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण

इसके अलावा 14 अपर सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण हुआ है। निर्माण इकाई लोहाघाट में तैनात कल्पना मेहता को निर्माण इकाई पिथौरागढ़ भेजा। निर्माण शाखा डीडीहाट में तैनात तेजपाल सिंह बिष्ट को निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई ऋषिकेश से संबद्ध किया।

पौड़ी तैनात सहायक अभियंता को भेजा गया ऋषिकेश

निर्माण शाखा रानीखेत में तैनात उज्ज्वल नौटियाल को निमार्ण इकाई ऋषिकेश भेजा गया है। कुल 13 कनिष्ठ अभियंताओं के तबादले किए गए। अस्थायी निर्माण इकाई पौड़ी में तैनात सहायक अभियंता अरविंद चंद्र सुंडली को निर्माण इकाई ऋषिकेश भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से जैविक उत्पाद खरीदेगा एनसीओएल, किसानों की आय बढ़ाने में होगी मदद; गृह मंत्री अमित शाह ने दी सहमति

13 सहायक अभियंताओं के तबादले

निर्माण शाखा रुद्रप्रयाग में तैनात विनोद प्रसाद सेमवाल को विश्व बैंक परियोजना इकाई देहरादून से संबद्ध किया है। निर्माण शाखा टिहरी में तैनात प्रेम कुमार को निर्माण शाखा मसूरी भेजा है। वहीं कुल 13 सहायक अभियंताओं के तबादले हुए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का Dehradun Airport बनने जा रहा International, सिंगापुर-दुबई समेत 5 देशों के लिए उड़ान भरने की तैयारी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर