Move to Jagran APP

उत्तराखंड में पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम चयन को सभी जिलों में होंगे ट्रायल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम चयन के लिए सभी जिलों को 30 अगस्त से पूर्व ट्रायल कराने के निर्देश दिए हैं। जिला व मंडल के बाद फाइनल ट्रायल देहरादून में होगा।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 22 Aug 2019 09:45 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम चयन को सभी जिलों में होंगे ट्रायल
देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम चयन के लिए सभी जिलों को 30 अगस्त से पूर्व ट्रायल कराने के निर्देश दिए हैं। ट्रायल तीन वर्गों में जिला, मंडल व फाइनल ट्रायल देहरादून में आयोजित होंगे। गढ़वाल मंडल के सभी जिले महिम वर्मा से तो कुमाऊ मंडल के जिले दीपक मेहरा से पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकते है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पुरुष सीनियर टीम चयन के लिए ट्रायल की रूप रेखा तैयार कर सभी जिला संघों को भेज दी है। इसमे स्पष्ट किया है कि सभी जिला संघ 30 अगस्त तक प्राथमिक ट्रायल के माध्यम से उदीयमान खिलाड़ियों का चयन कर उनकी सूची मंडल ट्रायल के लिए भेज दें। 

इसके बाद कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में ट्रायल आयोजित होंगे। कुमाऊ मंडल के ट्रायल काशीपुर में तो गढ़वाल मंडल के ट्रायल देहरादून में होंगे। मंडल से चयनित खिलाडिय़ों के फाइनल ट्रायल बीसीसीआइ से आए चयनकर्ताओं की मौजूदगी में देहरादून में आयोजित होंगे। इसके बाद टीम का चयन कर खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।

300 रुपये है फॉर्म की फीस

बीसीसीआइ के मानकों के अनुसार ट्रायल की फीस 300 रुपये रखी गई है, खिलाड़ी फॉर्म खरीदते समय 300 रुपये से ज्यादा धनराशि न दें। अगर कोई भी व्यक्ति फार्म के लिए 300 रूपये से ज्यादा वसूलता है तो सीएयू के पदाधिकारियों को इसी शिकायत करें।

यह भी पढ़ें: घरेलू सत्र के लिए मिजोरम की टीम दून की इस ऐकेडमी मे करेगी तैयारी

जिला संघ तय करेंगे ट्रायल की तारीख

सीएयू के संयुक्त सचिव महिम वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल की तिथि जिला संघ तय करेंगे। इसके लिए उन्हें 30 अगस्त तक का समय दिया गया है। सभी जिला संघ प्रेस वार्ता कर समाचार पत्रों के माध्यम से खिलाडिय़ों तक इसकी सूचना पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में क्रिकेट के नए युग की हुई शुरुआत, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।