जागरण फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन कादर खान और टॉम ऑलटर को श्रद्धांजलि
जागरण फिल्म फेस्टिवल में अंतिम दिन दिखाई गई फिल्म कर्मा मशहूर संवाद लेखक और अभिनेता कादर खान को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित थी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 04:11 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जेएफएफ में अंतिम दिन दिखाई गई फिल्म 'कर्मा' मशहूर संवाद लेखक और अभिनेता कादर खान को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित थी। फिल्म के संवाद कादर खान ने ही लिखे थे। खास बात यह कि इस फिल्म में दिलीप कुमार और नूतन पहली बार एक साथ आए थे।
फिल्म के माध्यम से दर्शकों ने न केवल कादर खान, बल्कि दिलीप कुमार, नूतन, श्रीदेवी और टॉम आल्टर को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बता दें कि मशहूर अभिनेता टॉम आल्टर का जन्म मसूरी में हुआ था। वे यहीं पले-बढ़े और उन्होंने यहीं स्कूली शिक्षा भी ली। इसके अलावा लेखक-निर्देशक शाद अली की फिल्म 'सूरमा' में दर्शक देश की हॉकी राजधानी कहे जाने वाले शाहाबाद से रूबरू हुए। एक छोटे से कस्बे से निकली यह बड़ी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। खासकर फिल्म में हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलजोत दोसांझ ने दर्शकों को प्रभावित किया। इससे पहले दिलजोत फिल्म 'उड़ता पंजाब' में अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। लेकिन, सूरमा में उनका अभिनय निखरकर सामने आया। फिल्म के अन्य कलाकारों में तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक ने हमेशा की तरह बेहतरीन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।